पुश्तों से चली आ रही अखाड़े की परम्परा बच्चियों नें भी दिखाया कर्तब्य

TIMES7NEWS - उन्नाव के परियर स्थानीय बाबा बलखंडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नाग पंचमी के अवसर पर पारंपरिक गांव क्षेत्र के बच्चों व युवाओं के लिए दंगल का आयोजन किया गया।जिसमे इस वर्ष छोटी छोटी बच्चियों ने भी कुश्ती में हिस्सा लिया ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि आगे चल कर यह बच्चियां हमारे गांव क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।बाबा बलखंडेश्वर सेना के संस्थापक रविशंकर मिश्रा ने सभी को नगद पुरुस्कार दिया।



मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी पंडित सुशील कुमार तिवारी,देवीप्रसाद,लाला निषाद,मोहन,अनुज सहित सैकड़ों लोगों ने उत्साह वर्धन किया ।

Previous Post Next Post