मास्टर माइंड किडनैपर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल,किया गिरफ्तार 


TIMES7NEWS : कानपुर कोतवाली - 48 घंटे में किडनैपर तक पहुंची पुलिस नें एक दिन पहले किडनैपिंग मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर 20 माह के बच्चे को सकुशल बरामद किया था! लेकिन किडनैपिंग मामले का मास्टर माइंड वैभव सिंह महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थी, गुरुवार की सुबह कोतवाली पुलिस को किडनैपर वैभव की सूचना मिली की वो जाजमऊ से कैंट की तरफ जा रहा है, तो उसे पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस टीम नें घेराबंदी की तो किडनैपर वैभव नें पुलिस पर फायर कर दिया जिसपर पुलिस नें भी जबाबी फायरिंग की और पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और वैभव गिर पड़ा जिसे पुलिस नें अरेस्ट कर उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और उपचार के बाद जेल भेज दिया!

शरीफ उन्नाव का मूल निवासी बड़े चौराहे पर फुटपाथ पर सिंदूर बेचता था और अपने परिवार के साथ वहीं रहता था सोमवार की दोपहर 10 वर्षीय बड़ा बेटा फरीद और 20 माह का छोटा बेटा सादाब अचानक गायब हो गया जिसे परिजनों नें बहुत ढूंढा लेकिन उनका कही पता नही चला, इसी बीच मंगलवार को शिवराजपुर पुलिस फरीद को लेकर कोतवाली पहुंची तो सारी दस्तान फरीद नें पुलिस को बताई की सोमवार को एक महिला और एक पुरुष स्कुटी से आए और भंडारे में लें जाने और कपड़े दिलाने के बहाने ले गए!



एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया

दो दिन पहले बड़े चौराहे से एक दस साल और एक 20 माह के बच्चे की किडनैपिंग हुई थी जिसमें शामिल दो महिलाएं जूली रानी कुशवाहा और रेशमा बेगम को 20 महीने के बच्चे के साथ गिरफ्तार किया गया था! लेकिन किडनैपिंग और बच्चे की खरीद-फरोख्त में शामिल मास्टर माइंड वैभव सिंह दोनों की गिरफ्तारी के बाद भाग निकला था! कोतवाली पुलिस को गुरुवार सुबह में सूचना मिली कि वैभव की लोकेशन जाजमऊ में है तो कोतवाली पुलिस ने टीम के साथ वैभव की घेराबंदी की तो उसने पुलिस फोर्स पर सीधे फायर झोंक दिया,इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए वैभव के बाएं पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि वह गोरा कब्रिस्तान लालकुर्ती रोड का रहने वाले शातिर ने बताया कि दोनों महिलाओं के साथ मिलकर बच्चों का अपहरण कर उन्हें बेच देता था। कोतवाली पुलिस ने किडनैपिंग के मास्टर माइंड वैभव और उसकी दो महिला साथियों रानी कुशवाहा और रेशमा बेगम को अरेस्ट करके जेल भेज दिय!


Previous Post Next Post