दादा नगर में चंदन फैक्ट्री में हुआ हादसा, ठेकेदार की ऊचाई से गिरकर दर्दनाक मौत
TIMES7NEWS - कानपुर के औधोगिक क्षेत्र दादा नगर में फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा जहाँ आज ठेकेदार सकलराज निषाद 30 से 40 फिट की ऊचाई से गिर कर बुरी घायल हो गया जिसे नौबस्ता स्थिति धन्वंतरी अस्पताल में भर्ती करया गया जहाँ चिकत्साकों नें चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया!
मिली जानकारी के अनुसार दादा नगर स्थिति चंदन फैक्ट्री में चिमनी का निर्माण कार्य चल रहा था तभी एक दर्दनाक हादसा हो गया और हादसे मे 30 वार्षिय सकलराज ठेकेदार अचानक ऊपर से नीचे गिर गया,जिसे वहां मौजूदा लोगों नें उठाकर नौबस्ता के धंन्वंतरी अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकत्साकों नें चेककप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद मृतक के परिजनों नें मुवावजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया घटना और हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस नें समझा बुझा कर शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं हंगामे को देख मील मालिक मौके से फरार हो गया!
ठेकेदार के अंडर में 10 से 15 मजदूर काम कर रहे थे मृतक सकलराज पूरे परिवार का अकेला भरण पोषण करता था!