घूस लेते पकड़ा गया दरोगा, एंटी करप्सन टीम नें नवरगंज स्टेशन से 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
TIMES7NEWS - उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि धूमिल करने वाले भृष्ट दरोगा को कानपुर के अनवरगंज से एंटी करप्सन टीम नें रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार थाना अनवरगंज क्षेत्र अंतर्गत जीआरपी चौकी में तैनात भृष्ट दरोगा प्रेम चंद्र काफी समय से अनवरगंज प्लेटफार्म की तरफ टाइल्स पत्थर का काम करने वाले व्यक्ति से प्लेटफार्म से ई रिक्शा द्वारा टाइल्स पत्थर ले जाने के लिए सुभिधा शुल्क वसूल रहा था, जिसकी संदीप कुमार नाम के व्यक्ति नें एंटी करप्सन टीम से शिकायत की थी जिसपर एंटी करप्सन प्रभारी कानपुर मण्डल के निर्देशन में गठित टीम नें जाल बिछा कर भृष्ट दरोगा को आज दोपहर 3 बजे 500 के 10 नोट पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर कोतवाली रायपुरवा में जमा कर कार्यवाही की.
