सर्विलांस पुलिस टीम नें 75 खोए मोबाईल फोन बरामद कर कमिश्नरेट पुलिस का नाम किया रोशन
TIMES7NEWS- कानपुर दक्षिण में पिछले 6 महीनों में लोगों के खोए/गुम हुए मोबाइल की दर्ज शिकायतों पर कमिश्नरेट पुलिस की सर्विलांस टीम नें सक्रियता दिखाते हुए जनपद गैर जनपद एवं अन्य राज्यों से 75 मोबाइल फोन बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की फिर मोबाइल स्वामियों को सूचना दें कार्ययालय बुला मोबाइल वितरण किए, खोए हुए मोबाइल फोन मिलते लोगों के चेहरे खिल उठे और उन लोगों नें पुलिस प्रशंसा करते हुए सर्विलांस टीम को धन्यवाद दिया.
डीसीपी साऊथ दिपेन्द्र नाथ चौधरी नें एडीसीपी युगेश कुमार और एसीपी चित्रांशु गौतम के साथ साऊथ कार्ययालय में प्रेस कांफ्रेस कर बताया की 6 महीनों में लोगों के खोए/ गुम हुए मोबाइल की दर्ज शिकायतों पर सर्विलांस टीम को उन्हें खोज कर बरामद करने के लिए निर्देशित किया गया था जिसमें सर्विलांस टीम नें 75 मोबाइल फोन बरामद किए जो लगभग साढ़े 22 लाख रूपये कीमत के हैं और इस सराहनीय कार्य के लिए सर्विलांस टीम को 25 हजार रूपये का पुरुस्कार दिया गया.

