NBW में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का 24 घंटे का सघन अभियान, दक्षिण पुलिस रही अव्वल 

चारों जोन में वांछित / NBW के लंबित 402 मामलों में 119 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी जिसमें दक्षिण जोन की पुलिस नें 41 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

TIMES7NEWS- कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने और माननीय न्यायालयों के आदेशों का पालन कराने के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीरलाल के निर्देशन में NBW/वांछित गैर जमानती 402 अपराधियों के विरुद्ध 24 घंटे का विशेष धरपकड़ अभियान चलाया गया,जिसमें चारों जोन पूर्वी, पश्चिमी, सेन्ट्रल और दक्षिण जोन के उच्चअधिकारियों नें 19 जनवरी की रात्रि से 20 जनवरी तक ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 119 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की, जिसमें पूर्वी जोन की पुलिस नें 23 पश्चिमी नें 26 सेन्ट्रल नें 31 और दक्षिण जोन की पुलिस नें 41 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेस किया. जिसमें दक्षिण जोन की पुलिस नें सबसे ज्यादा अभियुक्तों को पकड़ कर महारथ हासिल की.

पुलिस आयुक्त रघुवीरलाल नें दिए सख्त निर्देश 

इस अभियान में कमजोर प्रदर्शन करने वाले जोन के अधिकारियों को फिर 24 घंटे का अभियान चला बाकी के बचे अपराधियों को गिरफ्तार करने का मौका दिया. अभियान में अहम किरदार निभाने वाले ग्वालटोली, बिल्हौर, महराजपुर एवं चकेरी थाने की कार्यशैली की पुलिस आयुक्त नें प्रशंसा करते हुए सराहना की है.

Previous Post Next Post