कानपुर कमिश्नरेट में दबंगो के हौसले बुलंद, बीजेपी के जिला मंत्री की गाड़ी रोक बरसाए ईंट पत्थर तोड़े गाड़ी के शीशे

TIMES7NEWS -कानपुर : विधनू थाना क्षेत्र रमईपुर के पास गाड़ी से जा रहे भाजपा जिला मंत्री आर्या कुशवाहा का गाड़ी के ओवर टेक को लेकर डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों से विवाद हो गया जिसपर दबंगो नें जिला मंत्री आर्या कुशवाहा से गाली गलौज करते हुए ईंट पत्थर से हमला कर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और हाथपाई भी करनी चाही, जिससे राहगीरों में अफरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख दबंग अपना काम कर निकल गए, जिसकी भाजपा नेता नें पुलिस को सूचना दी और विधनू थाने में लिखित शिकायत कर दबंगो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की.

पुलिस के अनुसार नौबस्ता से घाटमपुर की ओर जा रहे वाहन चालक से रमईपुर के पास कुछ पैदल जा रहे व्यक्तियों से किसी बात को लेकर वाहन चालक से विवाद हो गया, इस दौरान उन व्यक्तियों नें वाहन चालक से गाली गलौज की और ईंट पत्थर चला गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.

लेकिन समझ में ये नहीं आ रहा की वाहन चालक से पैदल जा रहे लोगों के साथ किस बात को लेकर गाली गलौज हुआ और पैदल जा रहे लोगों नें गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, जबकि खबर के अनुसार गाड़ी ओवर टेक को लेकर विवाद हुआ और दबंगो नें ईंट पत्थर चला गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. 

अब ईश्वर जाने क्या सच्चाई हैं जो पुलिस कह रही वो या जो खबर प्रकाशित हो रही वो सत्य हैं?



Previous Post Next Post