घाटमपुर एसडीएम का वाट्सअप हैक, साइवर सेंधमारी से प्रसासन में मची खलबली, हैकर डेढ़ घंटे तक करते रहे ऑपरेट
TIMES7NEWS-कानपुर नगर में आज उस वक्त पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया, जब डेढ़ घंटे के लिए एसडीएम अविचल प्रताप सिंह का वाट्सअप हैक हो गया, जिससे प्रसासनिक अमले में खलबली मच गई, इस घटना की जानकारी जब हुई जब एसडीएम के वाट्सअप पर चालान संबंधी संदिग्ध मैसेज आने शुरू हुए,वाट्सअप हैक होने की जानकारी होने पर एसडीएम नें एप को इंस्टाल कर दोबारा चालू किया. साइबर ठग ढ़ेड घंटे तक वाट्सअप को हैक करके ऑपरेट करते रहे, घटना का पता चलते ही एसडीएम नें फ़ौरन साइबर सेल से संपर्क किया.
कृपया किसी भी अनजान एप, लिंक या कॉल से आए एप्लिकेसन को डाऊनलोड न करें साइबर ठग अब लगातार नए नए तरीके अपना लोगों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, इसलिए सतर्क रहना ही सुरक्षा हैं.
