प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों नें अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा 

TIMES7NEWS-कानपुर के रावतपुर गुटैया स्थिति जीटी नर्सिंग होम में प्रशव के दौरान नवजात की मौत हो गई आक्रोशित परिजनों नें अस्पताल के डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही से डिलेवरी कराने का आरोप लगा तीन घंटे तक हंगामा काटा, परिजनों का आरोप हैं की डॉक्टर की गैर मौजूदगी में OT नर्स और सफाई कर्मियों नें मिलकर पत्नी की सामान्य डिलेवरी कराई जिससे नवजात की मौत हुई, हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस नें कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया.

विठूर थाना क्षेत्र मंधना निवासी मयंक त्रिपाठी गुड़गांव स्थिति एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजिनियर हैं और उनकी पत्नी देवा स्मिता कन्नौज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी हैं,पत्नी की गर्भवस्था के समय से GT नर्सिंग होम में इलाज और जांचे करा रहे थे और शनिवार की शाम प्रशव पीड़ा होने पर पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था.

पति मयंक का आरोप हैं की वहां डाक्टर बुलाने के बाद भी नहीं आए इसलिए रविवार को तड़के OT असिस्टेंट नर्स और सफाई कर्मियों नें मिलकर पत्नी का सामान्य प्रशव कराया जिसकी वजह से नवजात की मौत हो गई और पत्नी देवा स्मिता की हालत गंभीर हैं। पति मयंक ने ये भी आरोप लगाया कि पता नहीं ये बच्चा मेरा है भी या नहीं क्योंकि पत्नी को प्रसव के बाद बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया गया जिससे उसको कोई जानकारी ना हो और हो सकता है कि इन लोगों ने मेरा बच्चा बदल दिया हो।

ओटी में जाने के बाद जब काफी समय तक जब जच्चा बच्चा की कोई जानकारी नहीं मिली तब डाक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर दबाव डालने पर बच्चे की मृत्यु हो जाने और पत्नी की हालत विगड़ने की जानकारी मिलने पर परिजनों नें तीन घंटे तक अस्पताल में नारेबाजी कर हंगामा किया जिसकी सूचना पर पहुंची रावतपुर और स्वरूप नगर पुलिस नें हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया और नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


Previous Post Next Post