बिठूर महाराणा प्रताप इंजिनियरिंग कालजे में बीटेक कर रहा छात्र सादिग्ध परिस्तिथियों में हुआ लापता 

दो दिन से लापता छात्र के पिता नें बिठूर थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर बेटे के साथ किसी अनहोनी होने की जताई आशंका,दो लोगों पर लगाए गंभीर आरोप 

TIMES7NEWS - कानपुर थाना बिठूर क्षेत्र अंतर्गत मंधना के महाराणा प्रताप इंजिनियरिंग कालजे में अंतिम वर्ष डाटा साइंस से बीटेक की पढ़ाई कर रहा कन्नौज निवासी 23 वर्षीय रिशू शुक्रवार को संदिग्ध परस्तिथियों में लापता हो गया, जिसकी जानकारी मिलने पर कानपुर पहुंचे पिता शिवकुमार नें बिठूर थाने पहुँच बेटे कि गुमशुदगी की लिखित तहरीर देकर बेटे के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए दो व्यक्तियों वारिस पठान व शेर सिंह यादव पर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि 9 जनवरी को दोनों व्यक्ति उसके पास आए और कहा कि तुम्हारा बेटा मेरी बेटी को लेकर भागा हैं, उन्हें ढूढ़ कर बेटी को उनके हवाले कर दो नहीं तो अगर हमने ढूँढा तो दोनों को जान से मार देंगे. जिसपर रिशू के पिता भाई और बहनोई के साथ निजी वाहन से कानपुर मंधना के लिए आए तो उनका पीछा करते हुए वारिस पठान और शेर सिंह नें उन्हें रास्ते में घेर लिया और छात्र जहाँ किराए के रूम में रहता था वहां पहुंचे तो रूम ताला लटका था तो रूम का ताला तोड़ अन्दर तालासी लेने के बाद धमकी देते हुए चले गए, जिसपर घबराए पिता और परिजनों नें सभी रिस्तेदारी में पता लगाया लेकिन कहीं पता न चलने पर आस पास पता करने पर जानकारी मिली कि शाम 8-9 बजे के लगभग दिखाई पड़ा था तब से नजर नहीं आया जिसपर छात्र के पिता भाई और बहनोई नें रात भर उसी रूम में रूककर सुबह तक इंतजार किया जब बेटा नहीं आया तो सुबह बिठूर थाने में लिखित तहरीर देकर बेटे कि तलास करने कि गुहार लगाई, लेकिन खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब पीड़ित पिता थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो वहां मौजूद डियूटी अफसर नें तहरीर लेने से इंकार कर दिया.

पिछले कई वर्षों से कानपुर में जो भी लापता हुआ तो कहीं नहर, नाले या जंगलों में उनके शव ही मिले, लापता व्यक्ति जीवित नहीं लौटा.

क्या बिठूर पुलिस भी छात्र के साथ किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रही हैं?

Previous Post Next Post