कल्याणपुर में हुई हत्या का 24 घंटे में पुलिस नें किया खुलासा, शराब के लिए पैसे मागने पर चाचा भतीजे में हुआ था विवाद
TIMES7NEWS - कानपुर थाना कल्याणपुर में शारब के लिए पैसे मागने पर हुए विवाद में भतीजे नें चाचा के सिर पर ईंट से हमला कर मौत के घाट उतार दिया, नशे में धुत्त चाचा नें दो तीन बार भतीजे अतुल से पैसे मांगे पैसे न देने पर सोनू पास ही में खाली प्लाट में जाकर बैठ गया, जहाँ पर भतीजा अतुल पहुँच गया और फिर चाचा नें पैसे की मांग की न देने चाचा सोनू नें गाली बकते हुए भतीजे पर ईंट से वार कर दिया जिसके बाद भतीजे नें चाचा पर ईंट कई वार कर घायल कर दिया और उसे मृत समझ कर भाग गया.
बुधवार की सुबह प्लाट के पास क्रिकेट खेल रहे बच्चों नें सोनू को घायल पड़ा देख परिजनों को जानकारी दी जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नें उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, सोनू के पिता रामवीर की तहरीर पर कल्याणपुर पुलिस नें हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलास में जुटी और हत्यारे भतीजे को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया.
उच्चधिकारियों द्वारा घटना का सफल अनावरण और अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई और 24 घंटे में थाना प्रभारी कल्याणपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम नें हत्यारे अतुल बाल्मीकि (20)पुत्र पवन बाल्मीकि को ननकारी क्रासिंग के पास गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया.
खाली प्लाट में खून से लतपथ घायल पड़ा था युवक
7 जनवरी को सोनू बाल्मीकि पुत्र स्व.रामवीर ननकारी स्थिति एक प्लाट में खून से लतपथ घायल अवस्था में पड़ा था, जिसकी जानकारी होते ही घटना स्थल पहुंचे परिजनों नें उसे अस्पताल में भर्ती कराया था और आठ जनवरी की रात चिकत्साकों नें उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
ईंट से वार कर सोनू को किया था घायल
मृतक के पिता रामवीर की तहरीर पर पुलिस नें मुकदमा दर्ज शुरू की जाँच पड़ताल पुलिस की जाँच में 6 जनवरी को देशी शराब की दुकान पर रूपये के लेनदेन को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई फिर दोनों खाली प्लाट में पहुंचे जहां दोनों के बीच मारपीट हो गई इसी दरमियान अतुल नें सोनू के सिर पर ईंट से हमला कर दिया जिससे सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया,और अतुल वहां से भाग गया, जिसके बाद गंभीर घायल सोनू की अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पुलिस उपायुक्त पश्चिम कासिम आबिदी नें बताया शराब के लिए पैसे मांगने पर दोनों के बीच आपस में विवाद हुआ था, जिसपर आरोपी नें ईंट से हमला कर सोनू को घायल कर दिया था, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसने पूंछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया हैं, जिसे जेल भेज दिया गया.
