कल्याणपुर पुलिस नें 24 घंटे में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराई हुई बुलेट की बरामद
TIMES7NEWS - कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान में कल्याणपुर पुलिस टीम दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना खुलासा किया! 4 जनवरी को ननकारी चंदेल गेट निवासी विजय पाण्डेय पुत्र रामखिलावन नें थाना कल्याणपुर में बुलेट चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका पत्नी अनामिका शुक्ला के नाम से रजिस्टेशन हैं,जिसका गाड़ी नंबर U. P. 78 HA 0532 हैं, जो 3-4 जनवरी की बीती रात्रि सब्जी मण्डी से चोर चुरा लें गए हैं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस नें मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चौबेपुर निवासी प्रशांत तिवारी एवं शिवम् राजपूत को गिरफ्तार कर चोरी की हुई बुलेट बरामद कर बड़ी सफलता पाई!
इस सफलता को हासिल करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह, शुभम् पाण्डेय, रोहित कुमार दुबे, का0 विकास सुधाकर एवं अमित कुमार की अहम भूमिका रही!
