यशोदा नगर में किराए का कमरा दिखाने के बहाने महिला से दुष्कर्म दो आरोपी गिरफ्तार
TIMES7NEWS -कानपुर दक्षिण नौबस्ता के यशोदा नगर में शनिवार की दोपहर एक महिला को किराए का कमरा दिखाने ले गए और बंधक बना उसके साथ दुष्कर्म किया गया,किसी तरह वहसी दरिंदो के चंगुल से छूटी महिला बदहवास हालत में थाने पहुँच पुलिस से आप बीती बताई, पुलिस नें तत्यपरता दिखाते आरोपी और उसके साथी को उस वक्त दबोच लिया जब दोनों लेवर चौरहे के पास भागने के इरादे से ऑटो का इंतजार कर रहे थे, रविवार को दोनों को जेल भेज दिया!
नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह नें बताया की मूल रूप से बलरामपुर की रहने वाली 30 वर्षीय महिला मछरिया में अपने चार बच्चों और पति के साथ किराए के मकान में रह रही हैं,जिसे नए कमरे की तलास थी, दंपत्ति राजमिस्त्री और मजदूरी का काम करते हैं, जानकारी होने पर ठेकेदार नें मंगल पाल पुत्र छोटेलाल पाल बजेठा हमीरपुर निवासी से कमरा दिखा कर आने के लिए कहा, मंगल पाल अपने साथी गौरी शंकर पाल पुत्र रामसजीवन के साथ महिला को लेकर लेवर चौराहा स्थिति मकान में कमरा दिखाने पहुंचा फिर गौरी शंकर नें कमरा बंद कर लिया और महिला से दुष्कर्म किया!
पुलिस नें महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मेडिकल करवा गौरी शंकर पाल व उसका साथ देने वाले मंगल पाल को रविवार को जेल भेज दिया!
