निराला नगर के रेलवे ग्राउंड में मिला युवक का छतविक्षत शव क्षेत्र में मचा हड़कंप, राहगीरों नें पुलिस को दी सूचना
TIMES7NEWS - कानपुर थाना गोविन्द नगर क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह टहलने निकले लोगों नें निराला नगर के रेलवे मैदान में एक युवक लास पड़ी देखी जिसकी राहगीरों नें पुलिस को सूचना दी! सूचना मिलते घटना स्थल पर पहुंची पुलिस नें क्षेत्र में घेरा बंदी कर जाँच पड़ताल शुरू की, शव के पास युवक के कपड़े, पेट्रोलियम कंपनी की जैकेट और चप्पल पड़ी मिली,वहीं कुछ दूरी पर युवक की बाईक खड़ी मिली, पुलिस की जाँच में युवक की पहचान संजय गाँधी नगर निवासी राहुल अवस्थी के रूप में हुई, जिसकी पुलिस नें परिजनों को सूचना दी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों नें बताया की राहुल रमईपुर स्थिति HP पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था!रविवार को घर नहीं लौटा था, जिससे परिजन रात भर चिंतित थे और सोमवार की सुबह ह्रदयविदारक घटना की जानकारी प्राप्त हुई! तीन वर्ष पहले राहुल की शादी हुई थी राहुल की पत्नी नौरैया खेड़ा में फैक्ट्री में काम करती थी राहुल के कोई संतान नहीं थी! घटना की सूचना मिलते मौके पर डीसीपी दिपेन्द्र नाथ चौधरी, एडीसीपी युगेश कुमार और गोविन्द नगर पुलिस फोर्स पहुंची! इसके अलवा डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम बुलाई गई जिसने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए!
घटना के संबंध में डीसीपी दिपेन्द्र नाथ चौधरी नें बतया की आज सुबह पुलिस को निराला नगर के रेलवे मैदान में युवक के शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस नें जाँच पड़ताल शुरू की तो युवक की जेब से मोबाइल मिला और उसके कपड़े, चप्पल पड़े मिले कुछ दूर पर एक बाईक खड़ी मिली जिससे युवक की राहुल अवस्थी के रूप में पहचान हुई जिसकी परिजनों को सूचना दी गई, और डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम बुला जाँच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं और परिजनों द्वारा तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी!
अब सवाल ये उठता हैं की घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर डीसीपी साऊथ का कार्यालय हैं, कुछ ही दूरी पर चौकी भी मौजूद हैं लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी!
अब ये हत्या हैं या आत्म हत्या ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और हत्या हैं तो किसने और क्यों की ये आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पता चलेगा!
