कानपुर में दबंगो नें चाचा भतीजे पर ईंट और डंडे से किया जानलेवा हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल 

TIMES7NEWS - कानपुर के थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत बेखौफ दबंगो नें चाचा भतीजे पर ईंट और डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया, सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस नें घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ दोनों का उपचार चल रहा हैं, मिली जानकारी के अनुसार चाचा की हालत नाजुक बताई जा रही घटना शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे की है, किसी बात को लेकर दो पक्षो में पहले कहा सुनी हुई और कहा सुनी के बाद गाली गलौज हुई इतने में ही दबंगो नें चाचा भतीजे पर ईंट, डंडे से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया! वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई ईंट घटना स्थल पर टूटी हुई पड़ी मिली और सड़क खून बिथरा हुआ था!

दो दिन पहले न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत गुरुवार को गंगापुर निवासी दबंग सुशील कुमार यादव नें महादेव मंदिर से घर लौट रहे 30 वर्षीय आदित्य दुवेदी पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया और भाग निकला जिसकी क्षेत्रीय लोगों नें पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायल आदित्य को काशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों नें उसे रामदेवी स्थिति वैदिक अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ युवक के सिर चिकत्साकों नें 40 टांके लगाए, अभी भी आदित्य की हालत नाजुक बताई जा रही!



जिसकी परिजनों नें पुलिस को लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज कराया मुकदमा पंजीकृत करने के बाद हरकत में आई सेन पश्चिम पारा पुलिस नें त्वरित कार्रवाई करते हुए गंगापुर निवासी आरोपी सुशील यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!

Previous Post Next Post