14 वर्षीय नाबालिक बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता, परिजनों नें रिस्तेदार पर लगया आरोप 

TIMES7NEWS -कानपुर थाना पनकी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक नें थाने में लिखित तहरीर देकर प्रयागराज में रहने वाले रिस्तेदार पर 14 वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर भागा ले जाने का गंभीर आरोप लगाया जिसपर पुलिस नें कार्रवाई करते हुए अपहरण का मामला दर्ज कर टीम गठित की और आरोपी और नाबालिक की तलास में जुटी हैं!

पीड़ित के अनुसार आरोपी युवक का अक्सर घर पर आना जाना था जिसपर पूरा भरोसा था लेकिन बुधवार को घर से बेटी लापता हो गई और देर रात्रि तक जब वापस नहीं आई तब थाने जाकर लिखित शिकायत की आरोपी अक्सर घर अता था जिसने भरोसे का फायदा उठा बेटी को बहला फुसला कर  ले गया हैं!

आस पड़ोस और रिस्तेदारी में पता लगाने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो आरोपी को फोन मिलाया तो फोन स्विच ऑफ बताने पर घर वालों की चिन्ता और बढ़ गई!

पनकी पुलिस के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैं और आरोपी व लड़की की तलास की जा रही हैं जल्द ही दोनों को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी!

Previous Post Next Post