पत्नी की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर फरार हुआ हत्यारा पति,एक वर्ष पहले हुई शादी 

TIMES7NEWS -कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र गुजैनी में संसनीखेज मामला, दहेज लोभीयों की भेंट चढ़ी फिर एक बेटी, पति नें ईंट से कूचकर पत्नी की हत्या कर दी और बाहर से दरवाजे में तला लगाकर फरार हो गया! मृतिका के भाई नें पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर घर के अन्दर पहुंची तो मकान के फस्ट फ़िलोर पर खून से लतपथ महिला जमीन पर पड़ी मिली!

पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम को महिला के सिर पर चोट के निशान मिले जो ईंट और पत्थर से मारने के हैं, परिजनों का आरोप है कि रोशनी का पति संजय अक्सर दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था, भाई कि तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी कि तलास में जुटी हैं!

राहुल नें पुलिस को बताया की शुक्रवार को घर आया तो घर पर ताला बंद था, फिर रिश्तेदारों के यहाँ पता किया तो कोई जानकारी नहीं मिली आज फिर सुबह जब घर आया तो पड़ोसियों नें बताया की संजय को ताला बंद करके जाते देखा था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी!

भाई राहुल नें बताया की एक वर्ष पहले 18 दिसंबर को गांव के रहने वाले संजय से रोशनी की शादी हुई थी संजय की ये दूसरी शादी थी संजय की पहली पत्नी नें सुसाइड कर लिया था, रोशनी और संजय में शादी के 6 माह बाद आपस में मनमुटाव हो गया था आए दिन छोटी छोटी बातो को लेकर आपस में झगड़ा होता रहता था जिसपर समझाने के बाद विवाद शांत हो जाता था! बीती 21 नवंबर की रात्रि संजय नें रोशनी को जलाकर मारने का प्रयास किया था जिसकी जानकारी मिलने पर संजय और उसकी माँ इन्द्रा के खिलाफ थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया था, मंगलवार को संजय घर आया था और बहन से समझौता कर उसे अपने घर लिवा गया था!



डीसीपी साऊथ दिपेन्द्र नाथ चौधरी नें बतया की आज सुबह गोविन्द नगर थाने में मृतिका के भाई राहुल नें बहन की ससुराल में ताला बंद होने की सूचना दी, जिसपर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को घर की पहली मंजिल में खून से लतपथ महिला का शव जमीन पर पड़ा मिला, महिला के सिर पर चोट के निशान थे मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम नें घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए और शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं और भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी!


Previous Post Next Post