नौबस्ता पुलिस नें दो शातिर चैन लुटेरों को गिरफ्तार कर पूर्व हुई लूट की वारदात का किया खुलासा 

अचलगंज उन्नाव के रहने वाले लुटेरे राहुल सिंह और रोहित नें यशोदा चौकी क्षेत्र में एक माह में दो जगहों पर लूट की वरदात को दिया था अंजाम 

17 नवंबर को घर के बाहर बैठी महिला को और 7 दिसंबर को घर के बहार कार साफ कर रहे बुजुर्ग को बनाया था निशाना



TIMES7NEWS - कानपुर थाना नौबस्ता पुलिस और सर्विलांस टीम के हाथ आज उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब नौबस्ता पुलिस विराट नगर में चेकिंग अभियान चला रही थी ममला एक माह के अन्दर बाईक सवार लुटेरों नें यशोदा नगर में दो अलग अलग जगहों में दो चैन लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी थी 17 नवंबर को घर के बाहर बैठी एक महिला के गले से चैन तोड़ कर फरार हो गए और 7 दिसंबर घर के बाहर कार साफ कर रहे बुजुर्ग से पता पूछने के बहाने गले से चैन लूट रफूचक़्कर हो गए जिसकी शिकायत पर पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलास में जुटी और घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरें खांगलने शुरू किए कई दिनों तक कई किलोमीटर तक कैमरे खंगालने के बाद आज नौबस्ता क्षेत्र के वाई ब्लाक में चेकिंग अभियान के दौरान एक बाईक पर सवार तीन सादिग्ध व्यक्ति नजर आए जिन्हे पुलिस नें रोकने का प्रयास किया तो दो शातिर राहुल सिंह और रोहित बाईक से गिर पड़े और भागने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस नें दौड़ा कर पकड़ लिया लेकिन एक शातिर पुलिस की गिरफ्तार से भाग निकला!

डीसीपी साऊथ कार्यालय में प्रेस वार्ता कर डीसीपी दिपेन्द्र नाथ चौधरी नें दी जानकारी

बाईक सवार बदमाशों नें 17 नवंबर और 7 दिसंबर को यशोदा नगर में चैन लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी थी, जिन्हे आज नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम नें दो शातिर चैन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया दोनों लुटेरे ग्राम बेथर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव के मूल निवासी हैं, जिसमें अभियुक्त राहुल सिंह पर लूट,गैंगगेस्टर, चोरी और रेप के कई मामले दर्ज हैं, पुलिस नें लुटेरों के पास से एक सोने की चैन और 5260 रूपये की नगदी बरामद की हैं!

शतिर लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में - प्रभारी निरक्षक बहादुर सिंह, अतिरिक्त निरक्षक नदीम अहमद सिद्धकी, चौकी प्रभारी यशोदा नगर देवेन्द्र सिंह यादव, चौकी इंचार्ज विराट नगर सुशील कुमार, उपनिरीक्षक नितिन सिंह, सागर यादव, कंस्टेबल सत्यदेव सिंह और विपुल राठी की रही अहम भूमिका!



Previous Post Next Post