मेडिकल स्टोर दवा लेने गए LLB के छात्र पर दबंग मेडिकल स्टोर संचालक और उसके तीन साथियों नें चापड़ से किया जानलेवा हमला
TIMES7NEWS - कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में बीती 25 अक्टूबर की रात बीमार माँ की दवा लेने गए युवक पर मेडिकल स्टोर संचालक और उसके तीन साथियों नें चापड़ से हमला कर दिया युवक जान बचा के भागा तो उसे दौड़कर पकड़ लिया और उसके हाथ की दो उंगलियां काट ली, पेट में चापड़ से वार किया जिससे उसकी आंते निकल आई और सिर भी फट गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है!
मामला रावतपुर थाना क्षेत्र हैं, मिली जानकारी के अनुसार केशवपुरम निवासी LLB का छात्र अभिजीत सिंह पुत्र अनिल सिंह रात्रि 10 बजे अपनी बीमार माँ की दवा लेने के लिए घर के पास स्थित माँ मेडिकल स्टोर गया था, जहाँ किसी बात को लेकर मेडिकल स्टोर संचालक विजय सिंह और अमर सिंह से विवाद हों गया फिर देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की मेडिकल स्टोर संचालक नें अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अभिजीत सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी को गालियां बकते हुए चापड़ निकाल हमला कर दिया और चापड़ से पेट पर वार कर दिया जिससे उसकी आंते बाहर निकल आई, तभी छात्र अभिजीत की चीख पुकार सुनकर क्षेत्रीय एवं राहगीरों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी तभी भीड़ को देख हमलावर अभिजीत को मरणासन की स्तिथि में छोड़ चापड़ लहराते हुए भाग निकले, तभी घटना स्थल के पास से अभिजीत का मित्र आयुष गुजर रहा था जिसने अभिजीत को उसी हालत में लेकर गुरुदेव चौकी पहुंचा जहां लहूलुहान युवक को देख पुलिस के होश उड़ गए और पुलिस नें उसे पहले हॉस्पिटल ले जाने की बात कहीं जिसपर अयूष उसे हैलट अस्पताल ले गया जहाँ उसकी हालत और भी नाजुक हों गई जिसके बाद उसे रिजेंसी में भर्ती कराया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा हैं!
26 अक्टूबर को पीड़ित अभिजीत के भांजे चन्दन सिंह नें मेडिकल स्टोर संचालक विजय सिंह, अमर सिंह, निखिल तिवारी एवं प्रिंसराज श्रीवास्तव पर आरोप लगाते हुए रावतपुर थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है!
रावतपुर के विनायकपुर में हुई घटना के सम्बन्ध में एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार नें दी जानकारी
25 अक्टूबर की रात 112 नंबर पुलिस को रावतपुर में एक मारपीट की सूचना प्राप्त हुई जिसपर मौके पर पहुँची पुलिस नें तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया था और आज सुबह 26 अक्टूबर को दूसरे पक्ष द्वारा तहरीर प्राप्त हुई जिसमें बतया गया की एक युवक की हालत गंभीर हैं जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए रावतपुर पुलिस नें शिकायत दर्ज कर नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यालय में पेस कर जेल भेज दिया!
अब सवाल ये उठता हैं कि जब 25 अक्टूबर की रात्रि अभिजीत का मित्र अयूष उसे लहूलुहान हालत में गुरुदेव चौकी लेकर गया और पुलिस उसकी गंभीर हालत देख अयूष से पहले उसका उपचार कराने की बात कहीं तो फिर दूसरे पक्ष का मुकदमा कैसे दर्ज कर लिया?
सोशल मिडिया पर वायरल हुई तस्वीर
सोशल मिडिया पर एक युवक के साथ पांच पुलिस कर्मियों की बर्डे पार्टी मानते हुए तस्वीर वायरल हों रही है,जिसमें चार पुलिस कर्मी एक युवक के साथ साथ खड़े दिखाई दें रहे हैं और एक पीछे खड़ा हैं,जिसका नाम निखिल तिवारी बताया जा रहा है, जिसने 25 अक्टूबर की रात्रि मेडिकल स्टोर संचालक के साथ मिलकर अभिजीत सिंह पर हमला किया हैं!
लेकिन हमारा TIMES7NEWS इस वायरल तस्वीर की कोई पुष्टि नहीं करता हैं!

