पुलिस कमिश्नर की टीम नें की छापे मारी, घर के अंदर हार जीत की बाजी लगा रहे पकड़े 19 वीर जुंवारी
TIMES7NEWS -कानपुर के थाना किदवई नगर क्षेत्र अंतर्गत साइड नंबर 1 उत्कर्ष शर्मा के मकान के मकान क्राइम ब्रांच पुलिस टीम नें छापेमारी कर महीनों से सज रही जुएं की फड़ का भंडाफोड़ किया, जिसकी क्षेत्रीय पुलिस को भनक तक नहीं थी! क्राइम ब्रांच टीम नें 19 व्यक्तियों को जुआँ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा और जुवारियों के पास से 7.15 लाख रूपये भी बरामद किए!
क्राइम ब्रांच टीम नें पकड़े गए सभी जुवारियों को किदवई नगर पुलिस को जब सौंपा तो किदवई नगर पुलिस के कान खड़े हो गए!
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि किदवई नगर साइट नंबर 1 निवासी उत्कर्ष शर्मा के मकान में करीब एक माह से जुएं की फड़ संचालित होने की जानकारी क्राइम ब्रांच टीम को मिल रही थी। जानकारी पर 17 सितंबर की देर रात एसीपी ऑपरेशनल सुमित रामटेके की अगुवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की. टीम ने मौके से 19 लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से 7.15 रुपए बरामद किए और उत्कर्ष नें जुआँ खिलाने का 20 हजार रूपये माह किराया लेता था!
गिरफ्तार किए गए आरोपी - उत्कर्ष शर्मा, जयराज रावत, अश्विनी गुप्ता उर्फ बब्लू, राजकुमार अग्रवाल, सुमित आनंद, सुमित गुप्ता, सुमित सिंह, पंकज शुक्ला, शिवम कुशवाहा, सिद्धांत त्रिपाठी, मो. शाहिद, अरशद खान, दीपक ओमर, शान सिंह चौहान, मोहित वर्मा, राजकुमार सिंह, संजय, नवीन अग्रवाल, संयज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
अब सवाल ये उठता हैं कि किदवई नगर क्षेत्र में जुएं की इतनी बड़ी फड़ सज रही थी और किदवई नगर पुलिस को भनक तक नहीं लगी?

