हमीरपुर से मन को झझकोर देने वाली दर्दनाक घटना, सुरालियों की धमकियां और पत्नी की प्रताड़ना से कुंठित युवक नें अपनी दर्द भरी दास्तां का वीडियो वायरल कर दी जान 

TIMES7NEWS - कानपुर देहात के रहने वाले 23 वर्षीय अयूष दिवाकर नें 23 अक्टूबर को फांसी के फंदे पर लटक दुनिया से अलविदा हों गया, इस घटना की जानकारी मिलते पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया!

अयूष नें मौत को गले लगाने से पहले तीन मिनट का एक वीडियो बनाया जिसमें उसने ससुरालियों व पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए पत्नी,ससुर,सास, साले पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए! मिली जानकारी के अनुसार अयूष दिवाकर का महिमा चक्रवर्ती से प्रेम विवाह हुआ था और अयूष हैदरावाद में एक निजी कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था विवाह के कुछ दिनों बाद महिमा अयूष को छोड़ मायके चली गई फिर वापस नहीं लौटी अयूष नें कई बार महिमा से आने के लिए कहाँ लेकिन महिमा नें आने से मना कर दिया जिसकी वजह से अयूष मानसिक तनाव में रहने लगा और फिर जब उसे कोई रास्ता नहीं दिखा तो उसने अपनी पूरी दास्तां बयां कर वीडियो बनाया फिर उसे वायरल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली!

अयूष की माँ नें जो दास्तां बयां की सुनकर होस उड़ जाएं

विवाह के बाद अयूष के साथ पंजाब गई थी महिमा और आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहा और फोन पर आए दिन महिमा का पिता और भाई गन्दी गन्दी गालियां और धमकियाँ देकर प्रताड़ित करते रहे, अयूष की माँ नें कम्पनी के मालिक से महिमा के सम्बन्ध होने की आशंका जताई और शादी से पहले भी महिमा के एक और कानपुर के प्रेमी के विषय में जिक्र किया जिसने फोन पर अयूष को धमकी दी थी 2 अक्टूबर को महिमा अयूष का आई फोन और अपने कपड़े लेकर अपने मायके चली गई और दुबारा वापस नहीं लौटी!

पता नहीं क्यों इंसानी मानसिकता इतनी गिरती जा रही है कि अपने निजी स्वार्थो के लिए अपने रिश्तों की बली चढ़ाने में जरा भी अफसोस नहीं होता जब खुद पर बीतेगी तब तुम्हे कौन रोने के लिए अपना कन्धा देगा, वैसे तो आज के दौर में ज्यादा पढ़े लिखें नवजावान युवक युवतियों का ट्रेड बन गया हैं की स्कूल कालेजों से ही पढ़ाई करते करते प्रेम की किताब पढ़ने लगते हैं और अपने माता पिता की आँखों धूल झोंक उनके सपनों को चकनाचूर कर डालते हैं एक बार भी उन माँ बाप के विषय ये नहीं सोचते की जन्म देने वाली माँ और पालन पोषण करने पिता नें अपनी सभी इच्छाओं को दफन कर कैसे बच्चों के भविष्य के लिए रात दिन एक कर उनकी इच्छाओं की पूर्ति की हैं!


Previous Post Next Post