कानपुर कमिश्नरेट पुलिस नें बड़ी धूमधाम से मनाई सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की 150वीं जयंती
बल्ल्भ भाई पटेल जयंती पर रन फांर यूनिट एकता के लिए दौड़ का किया गया आयोजन
TIMES7NEWS - कानपुर में पहली बार सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर दिखाई पड़ा एकता और उत्सव इस आयोजन को सफल बनाने में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की अहम भूमिका रही जिसमें कानपुर पुलिस नें आम नागरिकों स्कूल के छात्र छात्राओं सभी को सम्मिलित कर अपने अपने थाना क्षेत्रों में एक साथ भ्रमण कर पुलिस और आम जनता के बीच सामन्यव स्थापित किया, कानपुर दक्षिण के नौबस्ता थाना प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह अतिरिक्त निरीक्षक नदीम अहमद नें भारी पुलिस फोर्स के साथ स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ दौड़ का अभ्यास किया, नौबस्ता थाने से रन फांर यूनिट की शुरुवात हुई फिर आवास विकास चौकी से विराट नगर चौकी के सेंट थामस स्कूल से लेकर बरगदिया चौराहे से होते हुए विराट नगर चौकी पर सम्पन्न हुई, जिसमें छात्र छात्राओं नें सरदार बल्ल्भ भाई पटेल अमर रहे के नारों का उद्घोष किया फिर पुलिस नें छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के पालन और साइवर क्राइम के विषय पर जागरूक किया और सभी बच्चों फल वितरण किए!
इस आयोजन में मुख्य रूप से -प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक नदीम अहमद, चौकी प्रभारी आवास विकास, चौकी प्रभारी विराट नगर,चौकी प्रभारी हँसपुरम सहित कई उपनिरीक्षक मय टीम के मौजूद रहे!


