चार दिन से बंद घर में मिली महिला की सड़ी लास, 8 वर्षों से लिव इन में थी मुस्लिम युवक के साथ
दरवाजे से बहता खून देख मचा हड़कंप,पड़ोसियों नें दी पुलिस को सूचना
हिन्दू महिला की हत्या कर दी गई, हत्या के बाद मुस्लिम युवक घर में बाहर से ताला बंद कर फरार हो गया, दुर्गन्ध आने पर पड़ोसियों नें पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस नें ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया तो खौफनाक मंजर दिखा!
TIMES7NEWS - कानपुर रायपुरवा थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुरवा शक्कर मिल के खलवा मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया! जब 4 दिन से बंद एक मकान से दुर्गन्ध आने पर पड़ोसियों नें पुलिस को सूचना दी और सूचना पर पहुँची पुलिस घर का ताला तोड़कर अन्दर दाखिल हुई तो हिन्दू महिला का सड़ा हुआ रक्तरंजित शव पड़ा मिला, जो आठ वर्षों से मुस्लिम युवक के साथ लिव इन रिलेशनसिप में रह रही थी, बुधवार को हत्या कर मुस्लिम युवक फरार हुआ और शनिवार को पुलिस के पहुंचने पर घटना का खुलासा हुआ!
लक्ष्मीपुरवा के खलवा में लिव इन में रह रही महिला bhartiyकी हत्या करने के बाद उसका प्रेमी गेट में बाहर से ताला डालकर फरार हो गया, शनिवार को घर से दुर्गन्ध आने और गेट के नीचे से खून बहता देख पड़ोसियों नें पुलिस को सूचना दी और सूचना पाकर पहुँची पुलिस व फोरेंसिक टीम नें क्षेत्रीय पार्षद पड़ोसियों को बुला घर का ताला तोड़कर अन्दर दाखिल हुई तो तखत के निचे खून से लतपथ कपड़े से ढका हुआ महिला का शव मिला जाँच पड़ताल के बाद पुलिस नें शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अभियुक्त की तलाश में जुटी!
मिली जानकारी के अनुसार रायपुरवा खलवा मोहल्ला निवासी आशा देवी की 32 वर्षीय बेटी भारती गौतम 8 वर्ष पहले रोहित उर्फ दिलीप उर्फ वाहिद के साथ चली गई थी और सात माह पहले भारती की माँ का सांस की बीमारी के चलते निधन हो गया था तब से भारती रोहित के साथ रह रही थी!
ACP मंजय सिंह बताया कि 1 नवम्बर को शक्कर मिल खलवा मोहल्ले से पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि बंद मकान से खून बह रहा हैं और दुर्गन्ध आ रही हैं, जिसकी सूचना मिलते ही आनन फानन में रायपुरवा प्रभारी निरीक्षक और भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई और आस पास के लोगों व क्षेत्रीय पार्षद को बुला घर का तला तुड़वा कर अन्दर पहुंचे हुए तो तखत के नीचे कपड़े से ढका हुआ महिला का शव पड़ा था खून बह रहा था लास सड़ने लगी थी, महिला की हत्या की गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल पाएगा की हत्या कैसे की गई है! आरोपी रोहित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई हैं उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा!
