नामी बेनामी कुल मिलाकर निकली 100 करोड़ की संपत्ति एसआईटी की जांच में महाभ्रष्ट निकले CO ऋषिकांत शुक्ला
नामी ग्रामी वकील गैंग सरगना अखिलेश दुबे से जुड़े तार
अखिलेश दुबे के करीबी सीओ ऋषिकांत शुक्ला 100 करोड़ कि सम्पति एकत्रित करने के मामले निलंबित किए गए, एसआईटी जाँच में 12 जगहों पर 92 करोड़ से अधिक सम्पत्ति मिलने की पुष्टि हुई हैं!उनके खिलाफ बिजलेंस जाँच भी शुरू हो गई, कानपुर में रही 10 साल तैनाती के दौरान लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर सम्पत्ति अर्जित करने के आरोप लगे!
TIMES7NEWS - उत्तर प्रदेश के सूबे में पुलिस अधिकारी के रूप में कई जगह तैनात रहे ऋषिकांत शुक्ला के विरुद्ध सतर्कता विभाग नें गहन जाँच की जिसमें आय से अधिक सम्पत्ति रखने के मामले में दोषी पाया गया हैं, जाँच में पाया गया कि ऋषिकांत शुक्ला की समस्त नामी एवं बेनामी सम्पति जिसका मूल्य लगभग 100 करोड़ पाई गईं हैं ग्रह सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा जारी एक आदेश में पुलिस महानिदेशक को ऋषिकांत शुक्ला के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं, पिछले दिनों सूबे में अखिलेश दुबे नाम के सरगना समेत कुछ वकीलों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था जिसमें वकीलों द्वारा आम जनमानस को विभन्न प्रकार से प्रताड़ित किए जाने के मामले प्रकाश में आए थे समाज के उन्ही गुनाहगारो के साथ ऋषिकांत शुक्ला के संबंधों की पुष्टि हुई है, जाहिर हैं पुलिस अधिकारी के रूप में एक महाभ्रष्ट अधिकारी की पोल परत दर परत खुल गई हैं अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश शासन प्रशासन ऋषिकांत शुक्ला के विरुद्ध कितने कड़े कदम उठाता है!
2018 में कानपुर देहात अकबरपुर थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर ऋषिकांत शुक्ला पर ग्राम चिरौरा निवासी संजय हत्या काण्ड मामले में लापरवाही बरतने के मामले में सीबीसीआईडी के निरीक्षक हरेराम सिंह यादव नें प्रार्थना पत्र देकर ऋषिकांत शुक्ला पर मुकदमा दर्ज कराया था!
