चालक की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा,छात्रों से भरी स्कूली वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे पलटी
कार में बैठे नौ छात्र घायल, तीन की हालत गंभीर हैलट किया गया रिफर, चालक को पुलिस की हिरासत में
TIMES7NEWS - कानपुर देहात, में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब छात्रों से भरी ईको कार चालक की लापरवाही से गड्ढे में पलट कर हादसे का शिकार हो गई!
थाना शिवली के मैथा गांव स्थिति एसजीएम चिल्ड्रेन एकेडमी की स्कूली वैन बच्चों को लेने गई थी और बच्चों को लेकर वापस स्कूल आ रही थी तभी हथिका मार्ग के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, जिसमें नव छात्र घायल हो गए,कार को गड्ढे में पलटते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, जिसकी ग्रामीणों नें पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची पुलिस नें ग्रामीणों की मदद से बच्चों को वैन से बाहर निकाला उसमें कक्षा 5 में पढ़ने वाला 12 वर्षीय अमन, 8वीं क्लास में पढ़ने वाला 12 वर्षीय पंकज, 4 में पढ़ने वाला 9 वर्षीय उत्कर्ष,11 वर्षीय 8 में पढ़ने वाली तान्या,6 में पढ़ने वाला 11 वर्षीय निशु पाल, कक्षा 8 की 13 वर्षीय रोशनी, 7 में पढ़ने वाला 13 वर्षीय हर्षित पाल एवं 1 में पढ़ने वाला 7 वर्षीय रितेश पाल घायल हो गए इनमे निशु पाल, अमन और उत्कर्ष की हालत गंभीर होने पर हैलट भेजा गया!
शिवली थाना प्रभारी प्रवीण सिंह नें बताया की घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहाँ सभी का उपचार चल रहा और दुर्घटना ग्रस्त कार को कब्जे में लेकर कार चालक विजय बहादुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही हैं!
