हरिद्वार पहुंचे अघोरी अखाड़ा के अध्यक्ष अघोरी गुरु आचार्य डा. श्री मणिकंदन जी
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया स्वागत।
TIMES7NEWS - हरिद्वार, तमिलनाडु के मां अघोर काली मंदिर के परमाध्यक्ष एवं अघोरी अखाड़े के अध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आर. मणिकंदन ने निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट की और 2027 के कुंभ मेले को लेकर चर्चा की। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने शॉल ओढ़ाकर स्वामी मणिकंदन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 2027 में हरिद्वार होने वाला कुंभ मेला पूरी भव्यता और दिव्यता से संपन्न होगा। स्वामी मणिकंदन ने बताया कि हरिद्वार कुंभ मेले में अघोरी अखाड़ा भी अपना शिविर स्थापित करेगा ! इस मौके पर अघोरी अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री अघोरी गुरु राजा स्वामी जी एवं अन्य लोग मौजूद रहे
