यमुना एक्सप्रेसवे पर फिर एक बड़ा हादसा, चलती बस में लगी आग, यात्रियों नें बस से कूदकर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा - यमुना एक्सप्रेसवे पर आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पंजाब के लुधियाना से आगरा जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। घटना दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की हैं, बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, लेकिन सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, पुलिस के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ!

बताया जा रहा हैं कि गुरुवार की रात प्राइवेट स्लीपर बस ग्रेटर नोएडा से होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से आगरा की ओर जा रही थी, तभी बस की छत पर रखे सामान से धुँवा उठता दिखाई दिया और कुछ ही देर में धुआं तेज हो गया और आग की लपटें उठने लगीं। बस चालक ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोका और यात्रियों को बाहर निकलने के लिए बोला और समय रहते सभी यात्रियों नें बस से बाहर निकल कर जान बचाई। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन पहुँची पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगभग 2 घंटे की कड़ी मशकत के बाद आग बुझा पाई लेकिन बस में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया!

अभी हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर थाईयात में हुए दर्दनाक बस काण्ड को लोग भुला भी नहीं पाए और दूसरी घटना नें फिर एक बार लोगों की रूह कपा दी, वो तो शुक्र हैं ईश्वर का की समय रहते बस चालक नें समझदारी दिखाई और बस को सड़क के किनारे लगा सभी को बाहर निकाल दिया! कहीं अगर दुबारा जैसलमेर की तरह घटना घटित हो जाती तो लोग बस में सफर करने से पहले हजार बार सोचने पर मजबूर हो जाते!

दनकौर पुलिस के अनुसार घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि बस में रखा सामान जलकर राख हो गया।



Previous Post Next Post