मृतिका नेहा की फाइल फोटो

कोर्ट की छठवीं मंजिल से कूदी महिला, गंभीर घायल होने के बाद अस्पताल में हुई मौत

TIMES7NEWS - कानपुर कचहरी में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला नें संदिग्ध परिस्थितियों में कोर्ट की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी और वो गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकत्साकों नें उसे मृत घोषित कर दिया!

महिला के गिरते ही पूरी कचहरी में हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर जिला जज, पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल, DCP पूर्वी सत्यजीत गुप्ता सहित पुलिस अधिकारी एवं फोरेंसिक टीम पहुँच गई और जाँच पड़ताल में जुट गई, मृतिका का नेहा बताया गया है. लेकिन कोर्ट में क्या मामला चल रहा था वो कहाँ से आई पुलिस जाँच कर आत्म हत्या की वजह का पता लगा रही हैं!



पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल नें बताया 

मृतिका घाटमपुर निवासी गोविन्द प्रशाद की 23 वर्षीय बेटी नेहा हैं जो कानपुर कोर्ट सीनियर डिवीजन सिविल जज के यहाँ स्टेनो ग्राफर के पद पर कार्य करती थी.मृतिका के पिता चकबंदी विभाग में कानूनगो के पद पर फतेहपुर में कार्यरत हैं.आज नेहा नें कोर्ट की छठवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया हैं, जिसकी पुलिस और फोरेंसिक टीम जाँच कर घटना की वजह का पता लगा रही हैं, परिवार में गोविन्द प्रशाद की पत्नी मनोज कुमारी बेटा भानु प्रताप और बेटी नेहा व निशा हैं!


Previous Post Next Post