रूरा थाने में तैनात भृष्ट दरोगा संजय सिंह चढ़ा एंटी करप्सन टीम के हत्थे, पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
TIMES7NEWS - कानपुर देहात रूरा थाने में तैनात घूसखोर पुलिस कर्मी नें वर्दी को दागदार कर विभाग छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसे आज एंटी करप्सन टीम नें जाल बिछा पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया!
24 अक्टूबर 2025 को शिकायत कर्ता नें यूपी सतकर्ता अधिष्ठान कार्यालय कानपुर में रूरा थाने में तैनात दरोगा संजय सिंह पर पांच हजार रूपये घूस मांगने का आरोप लगा लिखित शिकायत की थी शिकायत कर्ता नें एंटी करप्सन विभाग से बताया कि नवम्बर 2024 को मेरे भाई द्वारा रूरा थाने में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसकी मु0अ0स0 381/24 है, जिसकी पेशबंदी नमित अभियुक्तों नें पुलिस से सांठ गांठ कर पीड़ित और तीन अन्य सदस्यों के विरुद्ध 2 सितंबर 2025 को बेटी से छेड़खानी के आरोप में मुकदमा लिखवाया था, जिसका मु0अ0स0 280/2025 है, जिसकी जाँच विवेचक दरोगा संजय सिंह कर रहे थे और पीड़ित से मुकदमा खत्म करने के एवज में पांच हजार रूपये कि मांग की थी, जिसकी पीड़ित नें उ0प्र0 सतकर्ता अधिष्ठान कानपुर से शिकायत की और फिर एंटी करप्सन टीम नें भृष्ट दरोगा को सबक सिखाने के लिए जाल बिछा दरोगा संजय सिंह को रूरा नहर बाजार के पास पांच हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर भृष्ट दरोगा पर मुकदमा दर्ज करा कार्यवाही की!
