बर्रा में मासूम की हत्या कर शव पाण्डु नदी में फेकने के मामले में पुलिस नें आरोपी को मुठभेड़ में किया लंगड़ा

मासूम की माँ से एक तरफा प्यार में नाकाम पड़ोसी युवक नें दिया, वारदात को अंजाम



TIMES7NEWS -कानपुर साऊथ के बर्रा थाना क्षेत्र हरदेव नगर स्नेही चौरहे के पास रहने सात वर्षीय मासूम का अपहरण कर हत्या के मामले में बर्रा पुलिस नें सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर आरोपी को मुठभेड़ के दौरान  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!

मासूम आयुष के हत्या आरोपी शिवम् सक्सेना को पुलिस नें शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेस कर जेल भेज दिया, पुलिसिया पूछताँछ में आरोपी नें जुर्म कबूल करते हुए बताया की मृतक की वो मृतक किया माँ को पांच महीने से पसंद करने लगा था और उसे अपने साथ चंडीगण ले जाना चाहता था, लेकिन उसने जाने से मना कर दिया था, इसी बीच उसके पति को शक हों गया जिसपर उसने आरोपी शिवम् के घर आने जाने पर रोक लगा दी थी, जिससे उसको अंदेशा हुआ की सायद वो बच्चे की वजह से उसके साथ नहीं जा रही हैं! 

जिसपर आरोपी नें बच्चे को वारदात के दिन दोपहर में चॉकलेट दिलाने के बहाने अर्रा पाण्डु नदी किनारे ले जाकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को पाण्डु नदी में फेंक दिया, जब काफी समय तक दोनों नहीं लौटे तो परिजनों नें सब जगह तलाश किया जब कहीं पता नहीं चला तब परिजनों नें पुलिस को सूचना दी! जब पुलिस नें स्नेही चौराहे के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमे आरोपी बच्चे को ऑटो में बैठाकर ले जाते दिखाई पड़ा, पुलिस नें फुटेज के आधार पर बच्चे के शव को पाण्डु नदी से बरामद कर लिया और आरोपी की तलाश में टीमें गठित की और शुक्रवार की रात आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हों गई जिसपर पुलिस की जबाबी कार्यवाही में आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लग गई और वो लंगड़ा हों गया जिसके बाद पुलिस नें आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया और उपचार के पश्चात् न्यालय में पेस कर जेल भेज दिया!

डीसीपी साऊथ दिपेन्द्र नाथ चौधरी नें पुलिस द्वारा किए गए घटना के सफल अनावरण की दी जानकारी

डीसीपी साऊथ नें बताया की 24 अक्टूबर की दोपहर 112 नंबर पुलिस को बच्चे के अपहरण की जानकारी प्राप्त हुई जिसपर बर्रा पुलिस नें घर के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें उसी घर में किराये पर रहने वाला पड़ोसी शिवम् बच्चे को अपने साथ ले जाते दिखाई पड़ा और वापसी में अकेले अता दिखा बच्चा साथ में नहीं था जिसपर बर्रा पुलिस नें कार्यवाही करते हुए तलाश शुरू की और रात्रि 8 बजे बच्चे का शव पाण्डु नदी के प्रवाह में पड़ा मिला जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर अला अधिकारियों सहित क्षेत्रीय पुलिस व फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए और बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई और शुक्रवार की देर रात बर्रा पुलिस को सूचना मिली की आरोपी फरार होने की तलाश में हैं वो रेलवे स्टेशन की ओर भागने की फिराक में जिसपर पुलिस की तीन टीमें चेकिंग के लगाई गई जिसमें एक व्यक्ति अर्रा मोड की ओर आता दिखाई दिया जिसे पुलिस नें रोकने का प्रयास किया जिसपर आरोपी नें पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया जिसमें एक गोली पुलिस वाहन के बोनट पर लगी जिसपर पुलिस की जबाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लग गई और वो गिर पड़ा जिसे पुलिस नें हिरासत में लेकर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया और उपचार के बाद जेल भेज दिया गया!

अब इन समाज के दानवों से कैसे लोग अपने घरों को बचा सकेंगे, अब लोगों कि इतनी नित्कृष्ट मानसिकता हों गई है कि अपनी हवस के लिए मासूम बच्चों की हत्या करने में इनके जरा भी हाँथ नहीं काँपते हैं! और ऐसी निंदनीय घटना को अंजाम दें डालते हैं!

Previous Post Next Post