कानपुर में शुक्रवार को तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में लगी भीषण आग नें मचाया तांडव 

कल्लूपुरवा में कई झोपड़ियाँ जलकर हुई राख तो देर शाम प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने से मची अफरा तफरी सारा सामान जलकर खाक

TIMES7NEWS -कानपुर : राजस्थान के जैसलमेर में हुए स्लीपर बस अग्नि काण्ड के बाद आए दिन आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं लेकिन रही हैं, भले ही समय रहते लोगों नें घटना स्थल से बहार भाग कर लोगों नें अपनी जान बचाई हो लेकिन माल नहीं बचा पाए! आज कानपुर में तीन जगह आग लगने की घटनाएं प्रकाश में आई हैं!


 

पहली घटना कानपुर के दक्षिण में नगर निगम के कर्मियों की लापरवाही चलते NH -2 मार्ग के COD साइड नगर निगम द्वारा डम्प किए गए कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग जिसे मिडिया द्वारा खबर प्रकासित होने के फायर विग्रेड की पहुँची गाड़ी द्वारा बुझाया गया ये कोई पहली बार नहीं अक्सर ऐसा होता रहता हैं! 

वहीं दूसरी कानपुर सेन्ट्रल जोन कोहना थाना क्षेत्र गंगा बैरज अंतर्गत कल्लूपुरवा गांव में बसी कच्ची बस्ती की झोपड़ियों में अचानक शार्ट शर्किट से भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग नें विकराल रूप धारण कर लिया और कई झोपड़ियाँ आग की चपेट में आ गईं जिसमें एक महिला करंट की चपेट में आकर घायल होने की सूचना है, जिसकी सूचना मिलते ही अग्नि शमन अधिकारी दीपक कुमार की त्वरित कार्यवाही और निर्देशन में कार्नलगंज फायर स्टेशन की कई घटना स्थल पर पहुंच गई और कड़ी मशक्क्त के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया! 



वहीं तीसरी घटना दक्षिण के नौबस्ता थाना क्षेत्र हँसपुरम चौकी अंतर्गत प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई और क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई जिसकी सूचना पर पहुँची क्षेत्रीय पुलिस और फायर विग्रेड की गाड़ियों नें बड़ी मशकत से आग पर काबू पाया लेकिन फैक्ट्री का सारा सामान जलकर खाक हो गया!


Previous Post Next Post