शादी से खुश नहीं था दामाद इसलिए सुपारी देकर ससुर की कराई हत्या, पत्नी की भी हत्या कराने की फिराक में था
स्वरूप नगर पुलिस नें सर्विलांस टीम एवं क्राइम ब्रांच टीम की मदद से सुपारी देकर ससुर की हत्या कराने वाले दामाद को गिरफ्तार कर किया खुलासा
TIMES7NEWS -कानपुर कमिश्नरेट के सेन्ट्रल जोन पुलिस नें मुरारीलाल हॉस्पिटल में भर्ती पत्नी की तिमारदारी कर रहे औरैया के हरबसपुर, बहदुरपुर निवासी 55 वर्षीय किसान दिव्यांग राजकुमार की हत्या का खुलासा कर सुपारी देकर हत्या कराने वाले दामाद मोहित तोमर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया और हत्या की घटना को अंजाम देने वाले बिधूना औरैया निवासी प्रिंस दुवे और ऋषभ की तलाश में जुटी है! दो दिन पहले खाना खाकर आने की बात कह कर निकले और रविवार को जेके कैंसर अस्पताल में किसान राजकुमार का रक्तरंजीत शव पड़ा मिला!
दो दिन पहले अचानक गायब हुए राजकुमार को परिजनों नें रिश्तेदारों और व्यहारियों के यहां खूब पता लगया लेकिन जब कहीं जानकारी नहीं हुई तो शनिवार को स्वरूप नगर थाने में मृतक के भांजे नें गुमशुदगी दर्ज कराई और रविवार को मुरारीलाल ह्रदय रोग संस्थान के बगल में जे के अस्पताल में खून लतपथ शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर DCP, ACP सहित स्वरूप नगर पुलिस, फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच पुलिस नें पहुंच कर जाँच पड़ताल शुरू की और अस्पताल से लेकर आस पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए, जिसमें एक कैमरे में राजकुमार के साथ जाते हुए दो लोग दिखाई पड़े, और फिर बाहर एक कैमरे में वें दोनों लोग राजकुमार को बाईक में बैठा कर ले जाते नजर आए!
अगस्त से कानपुर के मुरारीलाल हॉस्पिटल में भर्ती पत्नी की देखरेख कर रहे राजकुमार, शुक्रवार की रात खाना खाने को कहकर गए और फिर रविवार की सुबह नामी ग्रामी हॉस्पिटल के अन्दर रक्तरंजीत शव मिला, अब सवाल ये उठता हैं कि कानपुर के इतने नामी ग्रामी अस्पताल में किसान कि निर्मम हत्या कर के आरोपी फरार हो गए और किसी को भनक तक नहीं लगी!
मृतक के शरीर पर 18 घाव मिले जिसमें 10-12 घाव चाकू के बताए जा रहे हैं, राजकुमार के चचेरे भाई तेजेंद्र के मुताबिक भाभी अनीता नें देर रात राजकुमार को फोन मिलाया तो किसी गैर नें फोन रिसीव किया और अभी आ रहे हैं यह कहकर काल काट दी जिसपर आशंका होने पर बेटी नम्रता को फोन कर जानकारी दी!
डी सी पी सेन्ट्रल, एसीपी के नेतृत्व में गठित स्वरूप नगर पुलिस, सर्विलांस एवं क्राइम ब्रांच टीम नें महज 36 घंटो में सुपारी देकर ससुर की हत्या करवाने वाले दामाद मोहित तोमर को गिरफ्तार कर पूरी घटना का सफल अनावरण किया और किसान की हत्या करने दो आरोपियों की तलाश में जुटी हैं!
डी सी पी सेन्ट्रल नें बताया की हत्या आरोपी दामाद नें पुलिस द्वारा की गई पूंछताँछ में बताया की वो पत्नी से खुश नहीं था जिसकी कई बार ससुर राजकुमार से शिकायत की थी जिसको लेकर ससुर नें मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवाने की धमकी दी थी जिसकी वजह से नाराज दामाद मोहित नें 6 लाख रूपये में सुपारी देकर विधूना, औरैया से प्रिंस दुबे और ऋषभ को हायर कर ससुर की हत्या कराई थी!
