यूपी में कोडीन कफ सीरप के अवैध कारोबार की जाँच के लिए SIT का गठन, शासन द्वारा चलाया जा रहा व्यापक अभियान 

एसआईटी में खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्राधिकरण (एफडीएसए) के अधिकारी भी शामिल

TIMES7NEWS - लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच जिलों में कोडीन आधारित कफ सीरप और नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली अन्य दवाओं अवैध भंडारण और बिक्री की जाँच की गति तेज हुई हैं, विगत दिनों उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में कोडीन कफ सीरप एवं अन्य नशे की दवाइयों के अवैध भंडारण व गिरोह बनाकर अवैध रूप से धन कमाने के मामले प्रकाश में आए जिसे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बड़ी गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर एसआईटी गठित की जा रही हैं,यूपी के प्रमुख सचिव गृह ने पत्र जारी कर दिया हैं और इस एसआईटी में एल0आर0 कुमार पुलिस महानिरीक्षक कानून, व्यवस्था उत्तर प्रदेश, सुशील घुले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश एवं अखिलेश कुमार जैन सहायक आयुक्त मुख्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अभी तक जाँच में सुपर स्टॉकिस्ट के नाम सामने आए हैं उनमें से तीन शुभम् जायसवाल सहारनपुर, विभोर राणा गाजियाबाद और सौरभ त्यागी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका हैं जिसमें दो और सुपर स्टॉकिस्ट जाँच के दायरे में हैं कार्रवाई जारी हैं।

Previous Post Next Post