जबरन लिंग परिवर्तन और अपहरण की कोशिश का आरोप, युवक किन्नरों के साथ पहुंचा बिधनू थाना
(संवाददाता- विपुल सिंह)
TIMES7NEWS - कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मझावन का रहने वाला युवक हर्ष शर्मा अपने साथ जबरन लिंग परिवर्तन और अपहरण की कोशिश की शिकायत लेकर थाने पहुंचा।
युवक के साथ किन्नर समुदाय के लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने युवक की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका जताई और युवक के साथ जबरन लिंग परिवर्तन और मारपीट करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
युवक का आरोप है कि सनिगवां के रहने वाले ऋषि,रोली, गुड़िया व उसके साथी लोग उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाना चाहते थे और उस पर जबरन लिंग परिवर्तन का दबाव भी बनाया जा रहा था।
पीड़ित के मुताबिक, उसके विरोध करने पर उसे मारा गया कमरे में बिना खाना पीना दिए 4 दिनों तक रखा गया और धमकाया भी गया। मामला बढ़ने पर वह किसी तरह बच कर अपने गांव पहुंचा और सीधे किन्नर समुदाय के सदस्यों के साथ बिधनू थाने पहुंचा और पूरी घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।
थाने में मौजूद किन्नर समुदाय के लोगों ने भी बताया कि युवक को काफी समय से परेशान किया जा रहा था और उस पर जबरन लिंग परिवर्तन कराने का दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने इसकी गहन जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु पर जांच कर रही है। फिलहाल युवक को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है।


