हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र गन्ने के खेत में पड़े बंद सूटकेश में मिला महिला का कंकाल, आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस नें किया सनसनीखेज खुलासा 



(ब्यूरो) TIMES7NEWS - उत्तर प्रदेश के हापुड़ थाना पिलखुवा क्षेत्र अंतर्गत छीजारसी गन्ने के खेत में एक दिसम्बर को बंद सूटकेश में महिला की सड़ी गली लास का कंकाल मिला था, जिसकी सूचना मिलते ही अला अधिकारिओं सहित घटना स्थल पर क्षेत्रीय पुलिस फोरेंसिक टीम पहुंची और जाँच पड़ताल में जुट गई जाँच पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त कर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई, यह घटना एक ब्लाइंड मर्डर थी जिसका पिलखुवा पुलिस एवं स्वाट टीम नें मिलकर हत्यारे पति पत्नी को गिरफ्तार और अला कत्ल बरामद कर संसनीखेज खुलासा किया!

खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार-

हापुड़ पिलखुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में एक लावारिस सूटकेश पड़ा हुआ था जिसमें से भयानक बदबू आ रही थी, जिसकी क्षेत्रीय लोगों नें पुलिस को सूचना दी जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस टीम जाँच पड़ताल में जुट गई! इस सनसनीखेज घटना पर गंभीरता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस और स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम नें हत्यारे पति पत्नी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा, मृतिका का मोबाइल फोन तीन आरोपियों के मोबाइल दो कैस मिमो बरामद कर खुलासा किया!

पुलिस द्वारा की गई पूंछताक्ष में अभियुक्त अंकित कुमार नें बताया की जनपद हापुड़ के नवादा गांव थाना सिंभावली का रहने वाला हूँ मेरा कपड़े का व्यपार हैं मैने कलिस्ता उर्फ काली से शादी की हैं, मेरी ससुराल झारखण्ड में हैं जहां गरीबी ज्यादा और आसानी से सस्ते मजदूर मिल जाते हैं, इसलिए मैने और मेरी पत्नी नें ज्यादा पैसे कामने के लिए योजना बनाई और श्रष्टि इंटरप्राइजेज नाम से फर्म का रजिस्टेशन कराया वहां गरीब घरों की लड़कियों को लाकर मेड के काम के लिए अन्य प्रदेश व आसपास क्षेत्रों लगा देते थे और उनकी पूरी तनख्वाह हम लोग लेते उन्हें पूरी तनख्वाह नहीं देते थे और कुछ को तो बिल्कुल ही नहीं देते थे, और फिर कलिस्ता के मायके क्षेत्र की रहने वाली संजीता और सोनिया को बुला कर अपने पास रख लिया सोनिया से शारीरिक संबंध बनाने को तो वो तैयार नहीं हुई तो फिर मौका देख जबरदस्ती सोनिया से दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली फिर उसने धमकी दी की पुलिस से शिकायत कर जेल भिजवा दूंगी जिसपर फिर उसे संजीता के सामने लात घूंसो और डंडे से पीट पीट कर मार डाला फिर संजीता को डरा धमका कर उसकी लास के पास खड़ा कर उसका भी हम दोनों नें वीडियो बना लिया शव को सूटकेश में भर ऑटो से लेजाकर फेंक दिया!


Previous Post Next Post