मथुरा यमुना एकसप्रेस वें पर भीषण सड़क हादसा 13 यात्री जिन्दा जले 70 बुरी तरह घायल,17 पॉलीथिन में भरकर ले टुकड़े
घने कोहरे में 8 बसें और 3 कारों की जोरदार टक्कर के कई वाहनों में लगी भयानक आग, मची चीख पुकार,अफरा -तफरी
TIMES7NEWS : (ब्यूरो रिपोर्ट ) उत्तर प्रदेश - मथुरा यमुना एकसप्रेस वें पर घने कोहरे कि वजह से भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें आठ बसें और तीन कारों की जोरदार भिड़ंत के बाद आग लग गई,जिसमें 13 यात्री जिन्दा जल गए और 70 लोग बुरी तरह घायल हो गए, मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती हैं क्योंकि बसों में सवारियों के कटे अंग मिले जिन्हे पुलिस 17 पॉलीथिन में भरकर ले गई हैं, अब जिनकी पहचान डीएनए टेस्ट से की जाएगी!
राहगीरों नें पुलिस को दी सूचना,आरोप है की घटना के लगभग एक घंटे बाद पुलिस और फायर बिग्रेड पहुंची जब तक कई वाहन पूरी तरह जल चुके थे बस में यात्रियों के सोते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ, इस हादसे में ना जाने कितनो नें अपनों को खो दिया,इस दर्दनाक हादसे से पूरे प्रदेश मातम सा छा गया!
सीएम योगी आदित्यनाथ नें मथुरा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का संज्ञान लिया हैं, मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं जताई हैं, सीएम योगी नें जिले के सभी अधिकारियों को तत्यकाल मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और मृतकों के आशिर्तो के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की हैं!
खबरों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 4 बजे के लगभग यह दर्दनाक हादसा बलदेव थाना क्षेत्र में माईल स्टोन 127 पर हुआ, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस, फायर बिग्रेड,SDRF के 50 जवानों एवं 9 थानो की पुलिस फोर्स नें मिलकर 9 घंटो रेसक्यू ऑपरेशन पूरा किया, हादसे के एकसप्रेस वें पर 3 किलोमीटर का लम्बा जाम लग गया, इस हादसे की मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दिए गए हैं,ADM प्रशासन अमरेश जाँच का नेतृत्व करेंगे जाँच में दो सदस्यों को जोड़ा गया हैं!
बस में सफर करने वाले यात्री ये 16 दिसम्बर का दर्दनाक सड़क हादसा कभी नहीं भूल पाएंगे, जिस वक्त ये हादसा हुआ 20 मिनट में एक बाद एक तीन धमाकों के साथ कई वाहन आग का गोला बन गए, लोगों की चीख पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे लोगों नें दौड़कर पहुंचे और पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना, किसी तरह बस में सवार यात्रियों नें खिड़की तोड़कर कूदकर भागे और अपनी जान बचाई! धमकों की आवाज और जलते वाहनों को देख लोगों की रूह कांप गई!
घायलों 11 एम्बुलेंस से मथुरा जिला अस्पताल और ब्रन्दावन संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया जिसमें गंभीर रूप से यात्रियों को आगरा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया!
