अवैध संबंध, वाट्सअप पर आपत्ति जनक चैट, घरेलू कलह नें ली विवाहिता की जान, पति और प्रेमिका हत्या के आरोप में गिरफ्तार 

बेटी नें देखे थे पिता के फोन में अश्लील चैट, माँ को दी थी जानकारी, माँ नें थाने में की थी शिकायत, समझौते के बाद भी नहीं सुधरा पति, जहर देकर हत्या का आरोप

TIMES7NEWS - कानपुर। पति के अवैध संबंध, वाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट और लगातार घरेलू कलह से परेशान एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई! मामला आत्महत्या का बताया गया, लेकिन पुलिस जांच में यह हत्या निकली!कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन अंतर्गत थाना नौबस्ता पुलिस ने मृतका के पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!

कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र कहिजरी गांव निवासी 38 वर्षीय राधा दुबे की शादी करीब 14 वर्ष पहले यशोदानगर राजीव नगर निवासी मुकेश दुबे से हुई थी। मुकेश एक पेंसिल कंपनी में मैनेजर था। दंपती के दो बच्चे हैं!

मृतका के भाई योगेश तिवारी के अनुसार, मुकेश के काफी समय से एक महिला रचिता तिवारी से अवैध संबंध थे! दोनों के बीच वाट्सएप पर देर रात तक आपत्तिजनक चैट और अश्लील फोटो-वीडियो का आदान-प्रदान होता था! यह सब 14 वर्षीय बड़ी बेटी ने पिता के मोबाइल में देखा और मां को बता दिया! इस बात से राधा मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गई थी! घर में आए दिन मारपीट होती थी और खर्च के लिए पैसे भी नहीं दिए जाते थे, जबकि मुकेश कथित तौर पर अपनी प्रेमिका पर पैसा खर्च करता था!

बेटी ने भी की थी आत्महत्या की कोशिश पिता की करतूतों से आहत होकर बड़ी बेटी ने 22 अगस्त को फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया था। समय रहते उसे बचा लिया गया। उसी दिन राधा ने थाना नौबस्ता में पति के खिलाफ तहरीर दी थी!

पुलिस पर समझौता कराने का आरोप

योगेश का आरोप है कि पुलिस ने उस समय पति-पत्नी में समझौता करा दिया! समझौते में मुकेश ने गलती मानने और पारिवारिक विवाद खत्म करने की बात लिखी थी, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं सुधरा और प्रेमिका से संपर्क में बना रहा!

जहर खाने के बाद मौत, फिर खुली हत्या की परत

15 सितंबर देर शाम राधा के घर से परिजनों को सूचना मिली कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। उसे पहले दो निजी अस्पतालों और बाद में एलएलआर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए!

पुलिस के मुताबिक, मुकेश दुबे ने अपनी प्रेमिका रचिता तिवारी के साथ मिलकर राधा को जहर देकर हत्या की थी! पति और प्रेमिका गिरफ्तार कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन की संयुक्त पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी पति मुकेश दुबे और उसकी सहयोगी रचिता तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ थाना नौबस्ता में हत्या का मुकदमा दर्ज है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है! 

उजड़ा परिवार, कई सवाल खड़े

इस घटना ने न सिर्फ एक महिला की जान ली, बल्कि दो मासूम बच्चों का भविष्य भी अंधेरे में डाल दिया। सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती और समझौते के बजाय सख्त कदम उठाए जाते, तो शायद एक जान बचाई जा सकती थी!

सबसे अहम सवाल तो यह है, घटना 15 सितंबर की हैं और पुलिस आरोपियों को तीन माह में पकड़ पाई जबकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हत्या की वजह स्पष्ट हो चुकी थी हत्या का मुकदमा दर्ज हो चुका था आखिर वो क्या वजह थी जो नौबस्ता पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में तीन महीने लग गए!

Previous Post Next Post