कानपुर से 42 लाख की ठगी करने वाला रवीन्द्रनाथ सोनी निकला इंटरनेशनल ठग,कानपुर पुलिस ने 500 लोगों से 970 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश
TIMES7NEWS - कानपुर पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ठगी मामले का खुलासा किया, जिसमें 970 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है। कानपुर पुलिस द्वारा उत्तराखंड से गिरफ्तार किए गए इंटरनेशनल ठग रवीन्द्रनाथ सोनी के 970 करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा हुआ हैं। रवीन्द्रनाथ ने दुबई में ब्लूचिप कंपनी का ऑफिस बना लोगों से निवेश कराए और क्रिप्टो व हवाला के जरिए रकम डाइवर्ट कराई थी।
कानपुर में अंतरराष्ट्रीय ठगी का नेटवर्क चलाने वाले रवीन्द्रनाथ सोनी की गिरफ्तारी के देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पीड़ित अपनी शिकायतें दर्ज कराने आ रहे हैं, कानपुर पुलिस कमिश्नर के पास ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, दुबई, अमेरिका और मलेशिया से आकर अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रवीन्द्रनाथ सोनी मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है, वो बैंकिंग सेक्टर में काम कर चुका हैं, इसी का फायदा उठाकर उसने ठगी का जाल बिछाया और दुबई में ब्लूचिप कंपनी का मुख्य कार्यालय बना लोगों को मोटा मुनाफा दिखा निवेश करा शिकार बनाया, फिर अचानक आफिस में ताला बंद होने के बाद लोगों को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद लोगों ने वहीं पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अभी तक सोनी के एक करोड़ रुपए तक के खाते फ्रीज कर चुकी हैं और डिजीटल निवेश की जाँच जारी हैं।
