नौबस्ता में लुटेरों का आतंक, कमिश्नरेट पुलिस को दे रहे चुनौती ,यशोदा नगर में दिनदहाड़े बुज़ुर्ग से चेन लूट- क्षेत्र में दहशत का माहौल
TIMES7NEWS - कानपुर के थाना नौबस्ता क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे दिनदहाड़े वारदात अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला यशोदा नगर चौकी देवकी नगर है, जहां रविवार शाम 4 बजे घर के बाहर अपनी गाड़ी साफ कर रहे एक बुज़ुर्ग को दो बाइक सवार लुटेरों ने निशाना बनाया। कुछ ही सेकंड में बदमाश बुज़ुर्ग के गले से सोने की चेन तोड़ नौ दो ग्यारह हो गए।
लुटेरों ने वारदात इतनी सक्रियता से अंजाम दिया कि आसपास मौजूद लोग जबतक ये समझ पाते तबतक लुटेरे रफ्फूचक्कर हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से नौबस्ता और यशोदा नगर क्षेत्र में चोरी, लूट और चैन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त का नाम-निशान तक नहीं दिखता। अपराधियों को जैसे पुलिस का कोई डर ही नहीं रह गया।
बताया जा रहा है कि वारदात पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो सकती है। पुलिस टीम फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है, लेकिन जनता का कहना है कि जब तक क्षेत्र में सक्रिय चेन लुटेरों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक इस तरह की घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं।
वारदात की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस टीम सहित पहुंचे SHO नौबस्ता बहादुर सिंह ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद पीड़ित को अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
लगातार बढ़ती लूट व चोरी की वारदातों ने नौबस्ता पुलिस की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यशोदा नगर में चेन लुटेरों का आतंक अब आम जनता की सुरक्षा के लिए सीधा खतरा बन चुका है।
बीते माह बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े यशोदा नगर चौकी अंतर्गत देवकी नगर चौराहे के पास महिला से चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसपर नौबस्ता पुलिस ने सक्रियता दिखाई और त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से लुटेरों की पहचान कर ऑपरेशन लंगड़ा अभियान के तहत गिरफ्तार कर कुछ दिनों खुलासा किया था,

