भूमाफियाओं और वसूलीबाजों के विरुद्ध शुरु हुआ पुलिस का ऑपरेशन महाकाल

अब बख्शा नहीं जाएगा कोई भी दबंग, सफेदपोश या भ्रष्ट कर्मचारी

अगर आप भी ज़मीन कब्जा या वसूली के शिकार हैं, तो अब आपकी आवाज़ बनेगा ‘ऑपरेशन महाकाल

कानपुर में भूमाफियाओं के विरुद्ध पुलिस का बड़ा अभियान शुरू किया गया इसका नाम ऑपरेशन महाकाल रखा गया, इस ऑपरेशन के दायरे में आरोपी नेताओं सरकारी कर्मचारियों को भी लाने की तैयारी!

TIMES7NEWS- कानपुर कमिश्नरेट पुलिस नें भूमाफीयाओं, भृष्ट विभागीय कर्मचारियों, दबंगो, वसूलीबाजों और जलसाजों से आम जनता को निजात दिलाने के लिए शुरू किया ऑपरेशन महाकाल, अब भोली भाली जनता को किसी प्रकार का भय नही क्योंकि अभी तक इन भूमाफीयाओं और वसूलीबाजों के ऊपर किसी न किसी सफेद पोस या विभागीय अधिकारीयों का संरक्षण प्राप्त होने और धनबल- बाहुबल के चलते आम जनता द्वारा की गईं शिकायतों पर कोई सुनवाई नही हो पाती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से कानपुर के तेज तरार पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार नें आपराधिक षड्यंत्र रचने वाले और जालसाजी धोखाधड़ी से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर आम जनता को बेंच उनकी जीवन भर की गाढ़ी कमाई डकार जाते थे,जब पीड़ित इनकी शिकायत करता था तो कोई सुनवाई नही होती थी क्योंकि इनके तार सफेद पोस नेताओं प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों से जुड़े होते थे जिनके संरक्षण और अपनी दबंगाई के बल पर मौज काटते थे!

पिछले एक वर्ष से ऐसी सैकड़ो शिकायतों का संज्ञान लेकर यूपी पुलिस नें 5 अगस्त से ऑपरेशन महाकाल की शुरुआत कर आम जनता को सीधे 💬 अपनी शिकायत के लिए 📲 WhatsApp 9454400688 नंबर जारी किया हैं जिससे अब भूमाफीयाओं, दबंगो, जालसाजों, सफेद पोस नेताओं और भ्रष्ट विभागीय कर्मचारियों पर सीधी कार्यवाही तय होंगी दोषी पाए जाने पर कोई बक्सा नही जाएगा



Previous Post Next Post