उत्तराखण्ड उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से बड़ी तबाही
उत्तराखण्ड उत्तरकाशी के धराली जिले में आज बादल फटने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से लोगों के दिल दहल गए, धराली जिले में पहाड़ों के किनारे बने लोगों आशियाने, दुकाने, होटल सब पल भर में सैलाब में धराशाही होकर मलवे में तब्दील हो गए जो लोग घटना से दूर थे वो केवल लाचार बने चिल्लाते रहे और देखते ही देखते सब तबाह हो गया! इस दुखद की जानकारी मिलते ही देश शोक व्याप्त हो और दुर्भाग्यपूर्ण आपदा का संज्ञान लेते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी नें NDRF टीम को निर्देश दिए!
इस ह्रदय विदारक घटना पर केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह नें गहरा दुख प्रकट किया और इस घटना हुई जन धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की और आपदा से प्रभावित परिवारों के प्रति सहानभूति जताई और अमित शाह नें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया और NDRF टीम एवं अन्य राहत एजेंसियों को तत्यपरता कार्य करने का निर्देश जारी किया हैं!
इस दुःखद घटना की वजह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें अपना दौरा रद्द कर दिया और देहरादून के लिए रवाना हो गए!