हर्षोल्लास से आईरा प्रेस क्लब ने तिरंगा फहरा मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, सैकड़ों पत्रकारों ने दिखाई देशभक्ति की मिसाल

(संवाददाता -विपुल सिंह ):TIMES7NEWS - कानपुर। आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) प्रेस क्लब द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को हलीम कॉलेज चौराहे पर बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया गया। तिरंगे के रंग में रंगे इस आयोजन में सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया और देशभक्ति की मिसाल पेश की।



कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रध्वज फहराने के साथ हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल हयात और जिलाध्यक्ष एस. पी. विनायक के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में पत्रकारों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल हयात ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उन अमर शहीदों की याद है जिनके बलिदान से हमें यह आज़ादी मिली है।" जिलाध्यक्ष एस. पी. विनायक ने भी पत्रकारों को लोकतंत्र की मज़बूत नींव बताते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता की अहमियत पर जोर दिया।



इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए हर संभव योगदान देने का संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज और फहराते तिरंगे की शान देखते ही बन रही थी।

Previous Post Next Post