बंद स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का मिला कंकाल,सिर था धड़ से अलग 

TIMES7NEWS - कानपुर थाना चकेरी के दहेली सुजातगंज स्थिति मैरी जीसस स्कूल के अन्दर चारपाई में वृद्ध सिक्योरिटी गार्ड का कंकाल मिला और उसका सिर धड़ से अलग मिला 20 दिन पहले आया था नौकरी पर, घटना की सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस नें फोरेंसिक टीम बुला जाँच पड़ताल की और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!



स्कूल प्रबंधन नें एक वर्ष पहले स्कूल को बेच दिया था तब से स्कूल बंद था स्कूल की देख रेख ठेकेदार गंगा सिंह और केयरटेकर अमित सिंह कर रहे थे जब बुधवार की सुबह पुलिस और ठेकेदार स्कूल पहुंचे तो देख कर होश उड़ गए!

मिली जानकारी के अनुसार मृतक 60 वर्षीय राम प्रसाद गोविन्द नगर कच्ची बस्ती का रहने वाला था 20 दिन पहले ही मैरी जीसस स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ज्वाइन की थी,इससे पहले पेंटिंग का काम करता था और करीब सात आठ महीने से घर पर ही था!

पुलिस इसे हत्या मानकर कार्यवाही कर रही हैं, उनके परिवार में पत्नी शांति देवी, बेटा अंकित रावत, आशीष, बेटी दीपा और ज्योति हैं!

एसीपी अभिषेक पाण्डेय के अनुसार 13 अगस्त की सुबह विद्यालय के प्रबंधक के द्वारा मृतक के कमरे का दरवाजा ना खुलने की जानकारी दी गई,जिसपर मौके पर पहुँची पुलिस को कमरे में शव मिला, जिसकी सिनाख्त गोविन्द नगर कच्ची बस्ती निवासी राम प्रशाद के रूप में हुई जिसके बाद उसके परिजनों को फोन पर सूचना दी गई और घटना स्थल पर फील्ड यूनिट टीम बुला साक्ष्य एकत्रित कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, और PM रिपोर्ट आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा और घटना स्थल पर कोई ऐसे साक्ष्य नही मिले जिससे घटना के विषय में कुछ कहा जा सके!

परिजनों का कहना हैं कि रक्षाबंधन से फोन स्विच ऑफ बता रहा था कोई बात नही हुई, लेकिन अगर आकस्मिक मृत्यु हुई हैं तो फिर पूरी बॉडी चारपाई पर पड़ी थी और सिर निचे कैसे पड़ा था?

बड़ी हैरानी कि बात तो यह की गार्ड राम प्रशाद की वाडी कंकाल बन गई और सिर धड़ से अलग मिला और किसी को जरा भी भनक नही लगी, परिवार वाले भी कह रहे हैं कि रक्षाबंधन से फोन स्विच ऑफ बता रहा था फिर भी किसी नें यह पता नही किया कि ऐसा क्या हुआ जो फोन स्विच ऑफ जा रहा हैं, अब तो इस रहस्य का पर्दाफास जभी हो जब पुलिस के पास पीएम रिपोर्ट आएगी!


Previous Post Next Post