बजरंग चौराहे पर तिरंगा फहरा श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति नें मनाया 79वां आजादी का पर्व
TIMES7NEWS -कानपुर दक्षिण के यशोदा नगर बजरंग चौराहे में 15 अगस्त को श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति नें क्षेत्रीय गणमान्यो के साथ मिलकर हर्षोल्लास से आजादी महापर्व मनाया समिति के सदस्यों एवं क्षेत्रीय गणमान्यो नें मिलकर ध्वज फहराया फिर सभी नें एक स्वर में जन-गण- मन अधिनायक जया हे, राष्ट्रीय गीत गाया फिर सभी नें भारत माता और वन्देमातरम के नारों का उद्घोष किया और सभी को लड्डू वितरण किये!
कर्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों व क्षेत्रीय लोगों नें बढ़चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई