मोबाइल छोड़ उपचार करने को कहा तो बीमार पत्रकार को पीट पीट कर कर दिया लहूलुहान
घटना की सूचना पर सीएचसी माधौगढ़ पहुंचे CO और एसडीएम जांच पड़ताल शुरू
TIMES7NEWS - यूपी जालौन माधौगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में रविवार को उपचार के लिए पहुंचे एक पत्रकार के साथ डॉक्टर और सीएचसी कर्मचारियों ने मारपीट कर दी, जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम और क्षेत्राधिकारी मामले की जांच शुरू कराई।
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय दैनिक जागरण कानपुर के पत्रकार कुलदीप जाटव अपने पिता राजकुमार के साथ कोंच से लौट रहे थे, रास्ते में अचानक तबीयत खराब होने पर वह सीधे सीएचसी माधौगढ़ पहुंचे,आरोप है कि वहां मौजूद डॉक्टर हरिशंकर प्रजापति अपने कक्ष में मोबाइल चला रहे थे, पत्रकार के पिता ने जब डॉक्टर से मोबाइल छोड़ इलाज करने का अनुरोध किया तो वह नाराज हो गए,आरोप है कि डॉक्टर और सीएचसी स्टाफ ने मिलकर कुलदीप जाटव की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में वह लहूलुहान हो गए और काफी देर तक अस्पताल परिसर में घायल अवस्था में पड़े रहे, पिता राजकुमार ने बेटे को बचाने की कोशिश की,लेकिन डॉक्टर और स्टाफ की बदसलूकी के आगे वह बेबस नजर आए, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम माधौगढ़ मनोज सिंह और क्षेत्राधिकारी राम सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल पत्रकार से बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी ली और अधिकारियों ने स्टाफ से भी पूछताछ की।
इस अमानवीय कृत्य के विरोध में स्थानीय पत्रकारों ने नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम मनोज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा,घायल पत्रकार का इलाज चल रहा है, जबकि पुलिस ने राजकुमार की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज राजा को घटना की जानकारी हुई। जिलाध्यक्ष मनोज राजा व वरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव मौके पर पहुँचे और प्रशासन से बातचीज की।