गौ तस्करों ने लोहे की राड से ड्राइवर को पीट पीट कर उतरा मौत के घाट घटना जाजमऊ की
TIMES7NEWS - कानपुर थाना जाजमऊ क्षेत्र में ट्रक चालक की गौ तस्करों ने लोहे की राड से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर ज़मजम मस्जिद के पास फेंक कर भाग गए।
मृतक की पत्नी उजमा खातून ने बताया कि सलीम ने मरने से पहले फोन कर बताया था कि शाहनवाज और उसका भाई शोएब आलम और अन्य गुंडे उसकी हत्या कर देंगे उसे किसी तरह बचा ले। बेटी ने घटना की जानकारी परिवार को दी जिसके बाद आनन फानन में परिवार के लोग कानपुर पहुंचे।
घटना के संदर्भ में क्या कहा डीसीपी पूर्वी मनोज पांडेय ने।
आज थाना जाजमऊ में ट्रक मालिक शोएब आलम का अपने ट्रक चालक वसीम उर्फ सलीम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद शोएब आलम का भाई भी मौके पर आ गया फिर दोनों ने मिलकर ट्रक चालक पर लोहे की राड से हमला कर दिया जिससे सलीम बेहोश होकर गिर गया जिसकी सूचना मिलते मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने सलीम को काशीराम अस्पताल ले गई जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। और परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही हैं।