डीएम ने काशीराम हॉस्पिटल एवं नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण मचा हड़कंप
जिलाधिकारी के सख्त निर्देश अगर सुधरोगे नहीं तो कार्यवाही के लिए रहो तैयार
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण के पाई कई खामियां, लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के एक दिन के वेतन पर रोक लगा मांगा स्पष्टीकरण
64 कर्मचारी एवं डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए अनुपस्थित कर्मचारियों एवं डाक्टरों पर की कार्यवाही
कानपुर महानगर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह लापरवाह और कामचोर कर्मचारियों पर नकेल कसने का अभियान चला रहे हैं कभी स्वास्थ्य विभाग निरक्षण तो कभी प्राथमिक विद्यालयों का तो कभी सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का औचक निरीक्षण कर विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों की खामियां देख कार्यवाही कर आम जनमानस की समस्याओं को शुलभ बनाने के भरकस प्रयास में जुटे रहते हैं, कानपुर नगर में कई वर्षो बाद ऐसे अधिकारी ने कमान संभाली है।
शासन की प्राथमिकता के अनुरूप आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज सुबह 8:35 बजे काशीराम हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 64 डॉक्टर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी अनुपस्थित डॉक्टरों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर शासन के दिशा-निर्देशों का समय से अनुपालन सुनिश्चित करें और नियमित रूप से ओपीडी में उपस्थित रहकर नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।