पिछले कई महीनो से कानपुर में लगातार आग लगने की घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है

इसे लोंगो की लापरवाही कहे या फिर कुछ और 
TIMES7NEWS : U.P. कानपुर नगर से लेकर कानपुर देहात तक पिछले छह महीनो 
का रिकार्ड अगर देखा जाए तो आग लगने कई बड़ी घटनाएं घटित हो चुकी है,जिन घटनाओं 
में व्यापारियों एवं आम जनता को भारी नुक्सान भी उठाना पड़ा, कई जगह तो केवल धन हानि हुई लेकिन कई घटनाओं में लोगों की जान तक चली गई, अगर सन 2020 और 2021 में देखा जाए तो आग लगने की घटनाओ का बहुत ही कम रिकार्ड रहा हैं और वो भी बड़ी घटनाएं नही,छोटी- छोटी घटनाएं जिन पर पुलिस प्रशासन और फायर विभाग द्वारा थोड़ी ही देर में काबू पा लिया गया। लेकिन 2022 एवं 2023 में देखा जाए तो आग लगने की कई बड़ी घटनाये घटित हुई जिसमें पुलिस प्रशासन फायर कर्मियों और सेना के जवानों को कड़ी मशकत करनी पड़ी और आग में व्यापारियों का सब जलकर खाक हो गया। बीती 8 मई की रात थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर अंतर्गत कुंज बिहार लेबर चौराहे पर स्थित अधिवक्ता के के अग्निहोत्री की मार्केट में शुभी ऑटो पार्ट्स एवं बाइक रिपेयर की दुकान में रात लगभग 8 बजे लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और दुकान बन्द होने के कारण क्षेत्रीय लोग केवल वीडियो ही बनाते रहे आग की लपटों को देख कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नही जुटा पाया तभी वहां से गुजर रहे ब्रजराज सिंह राजावत नाम के एक सामाजिक युवक ने लोगों का जमावड़ा लगा देख मौके पर पहुँचा तो आग की लपटें देखी और फिर नौबस्ता पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी। सूचना पाते ही आनन-फानन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय व चौकी प्रभारी यशोदा नगर शैलेश पांडेय भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ पहुचें फिर किदवई नगर,मीरपुर, और फजलगंज फायर स्टेशन को सूचना कर फायर बिग्रेड की गाडियां बुलाई घटना स्थल पर पहुची तीन फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुच गयी फिर फायर कर्मियो ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर पाए लेकिन दुकान में लगे शटर की वजह से अंदर तक पानी नही पहुच पा रहा था जिसे देख क्षेत्रीय युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डाल बगल के लकड़ी के कारखाने से चौखटे लेकर शटर को उठाने का प्रयास किया जिससे फायर कर्मियो को यहां तक कि जेसीबी अंदर पानी पहुचाने में मदद मिल सकी और आग शांत हुई लेकिन दुकान में रखे मोबियाल के भरे डब्बो के जलने की वजह से आग फिर से भड़क उठी जिसे देख मौके पर मौजूद क्षेत्रीय पुलिस ने जेसीबी मंगाई ओर शटर तोड़ कर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया 

ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक मछरिया राजीव नगर निवासी जिशान शिद्धकी ने बताया कि लगभग पौने 8 बजे दुकान बंद कर के घर पहुंचा ही था कि 15 मिनट बाद आग लगने की जानकारी मिलते ही लगभग आधे घण्टे में दुकान पहुच गया दुकान में लगभग साढ़े चार लाख का सामान रखा था जो पूरी तरह जलकर राख हो गया।
 
https://youtu.be/vPsBL38e2u8

पुलिस और फायर कर्मियों की सूझ-बूझ से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया अगर कुछ देर और होती तो आग बगल में फैजान इलेक्ट्रानिक की दुकान और दूसरी तरफ फर्नीचर के कारखाने तक पहुंच जाती जिससे पूरी बिल्डिंग को और आस पास के लोगों के घरों में भी भारी क्षति हो सकती थी।
Previous Post Next Post