पनकी पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का वांछित अपराधी


काफी समय से थी पुलिस को  तलाश। मदनपुर नहरिया के पास से अभियुक्त की फरारी खलास।


दबोचे गए अभियुक्त की पहचान मुकेश कुमार निवासी साध पुरवा थाना पनकी के रूप में हुई।


363/323/376 भादवि व पास्को एक्ट के तहत पंजीकृत था मुकदमा।


जारी है अभियुक्त से पूछताछ। विधिक कार्यवाही में जुटी पनकी थाना पुलिस। वांछित अभियुक्त को दबोचने में एंटी रोमियो टीम के उपनिरीक्षक बृजेंद्र सिंह एवं हेड कांस्टेबल सत्य वीर सिंह रहे।


( सब एडीटर : अरुण कुमार )

Previous Post Next Post