महाराजपुर पुलिस ने दबोचा अवैध असलहों समेत असलहे बनाने का सामान।


जिला रायबरेली के रहने वाले अभियुक्त। एक फरार, एक गिरफ्त में।



कानपुर : थाना महाराजपुर 19 दिसंबर हाईवे से 50 कदम की दूरी पर महोली मोड़ से महोली गांव के तरफ जाने वाले रास्ते पर महाराजपुर थाना पुलिस ने शिवकुमार नाम के एक 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पूरा सामान बरामद हुआ। जिसमें 8 अदद 315 के देसी तमंचे, एक अदद पौनिया 315 बोर, दो अदद 12 बोर देसी तमंचा, एक अर्ध निर्मित 315 बोर देसी तमंचा और एक 12 बोर की नाल और देसी तमंचा बनाने के सभी उपकरण बरामद हुए। पकड़े गए अपराधी का पुराना कोई अपराधिक इतिहास नहीं है।पुलिस की पूछताछ में अपराधी ने बताया कि वह और उसका साथी मिलकर अवैध असलहे बनाते है। आगामी चुनाव के चलते काफी डिमांड थी और फिलहाल वह एक डील डिलीवरी करने उन्नाव की तरफ जा रहा था रास्ते में ही पकड़ लिया गया। हालांकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गया। शिवम ने बताया कि पहले से ही वह इस धंधे में है और मास्टर है। फिलहाल महाराजपुर पुलिस ने धारा 5/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा संख्या 365/2021 पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 


थाना महाराजपुर- थानाध्यक्ष सतीश राठौर, उपनिरीक्षक वेद प्रकाश द्विवेदी, उपनिरीक्षक प्रतीक सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार गंगवार, हे0-कांस्टेबल मनोहर सिंह,रामराज रावत,

स्वाट टीम- उपनिरीक्षक मो० मंसूर अहमद, हे० कांस्टेबल बृजपाल सिंह, निजामुद्दीन, कां० देवी प्रसाद ,आर० एन० यादव, प्रेमवीर सिंह,बबलू सिंह,और चालक रामबाबू यादव शामिल रहे।


(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )

Previous Post Next Post